N bharat,,,रायपुर। सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर समिति ने एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए आज एक विशाल भंडारे का आयोजन किया। मंदिर के संरक्षक और प्रसिद्ध समाजसेवी श्री कुबेर राठी एवं उनकी समर्पित टीम के नेतृत्व में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि यह समिति वर्ष 2009 से निरंतर इस प्रकार के भंडारे का आयोजन करती आ रही है, जो अब शहर में एक मिशाल बन चुका है।

इस पुण्य कार्य में अनेक सामाजिक संगठन भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। श्री कुबेर राठी की इस पहल की सबसे खास बात यह है कि भंडारे में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सम्मानपूर्वक टेबल-कुर्सी पर बैठाकर पूरी सुविधा के साथ भोजन कराया जाता है। इस व्यवस्था ने सभी को प्रभावित किया है और लोग उनके इस नेक कार्य की हृदय से सराहना करते हैं।

भंडारे की तैयारी सुबह 10 बजे से ही शुरू हो जाती है, जब टीम के सदस्य भोजन निर्माण के कार्य में जुट जाते हैं। इस दौरान पूर्ण स्वच्छता और शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है। शाम के समय, स्टेशन स्थित प्राचीन सिद्ध हनुमान मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया, जहाँ हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इसके साथ ही, दोपहर दो बजे से शाम तक कोटा स्थित श्री कुबेर राठी के निवास स्थान से भोजन प्रसादी के थैले भी वितरित किए गए। प्रत्येक थैले में पांच व्यक्तियों के लिए पर्याप्त भोजन की व्यवस्था की जाती है। जिससे आसपास की कॉलोनियों और मोहल्लों के निवासी भी लाभान्वित होते है ।

स्थानीय निवासियों ने श्री कुबेर राठी के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा, “कुबेर भैया हर दिन किसी न किसी रूप में जरूरतमंदों की मदद करते हैं। उनके इस निस्वार्थ सेवा भाव से हम सभी बहुत प्रसन्न हैं। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि भैया सदा स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों।” इस सफल आयोजन के लिए जनता ने श्री कुबेर राठी और उनकी पूरी टीम का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।
