रायपुर, 01 अक्टूबर 2025 – मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वृद्धजनों के सम्मान और कल्याण को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वृद्धजन हमारे मार्गदर्शक और संस्कृति के अमूल्य वाहक हैं। उनकी देखभाल सरकार और समाज दोनों की जिम्मेदारी है। उन्होंने बुजुर्गों के लिए राज्य में सियान गुड़ी, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग में पीपीपी मॉडल पर सर्वसुविधायुक्त वृद्धाश्रम, तथा दिव्यांगजनों के उपकरणों के रिपेयरिंग के लिए रायपुर में सर्विस सेंटर बनाने की घोषणा की।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वृद्धजनों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा, नशामुक्त भारत अभियान के तहत 25 नशामुक्ति रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
प्रदेश में बुजुर्गों के लिए संचालित पेंशन योजनाओं से 14 लाख बुजुर्ग लाभान्वित हैं। आयुष्मान भारत और शहीद वीर नारायण सिंह स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 8 लाख से अधिक बुजुर्गों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की कि वे वृद्धजनों का सम्मान करें और सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करें।
पर्यटन साथी पहल:
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन रायपुर और ईज़ माई ट्रिप के बीच एमओयू का भी शुभारंभ किया। इस पहल के तहत युवाओं को तीन महीने के प्रशिक्षण के बाद टूर गाइड के रूप में रोजगार के अवसर दिए जाएंगे।
कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
