नारायणपुर।
बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक श्री नवनीत चांद के नेतृत्व में मुक्ति मोर्चा – जोगी कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने नारायणपुर जिले की मूलभूत समस्याओं को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
धरना स्थल पर कार्यकर्ताओं ने “अभी तो यह अंगड़ाई है, आगे और लड़ाई है” जैसे जोशीले नारों से माहौल को गूँजायमान कर दिया।
नवनीत चांद का आरोप
मोर्चा संयोजक श्री चांद ने कहा कि –
- बस्तर की जनता ने जिन नेताओं को सत्ता तक पहुँचाया, वही आज जनता को भूल गए हैं।
- नारायणपुर की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, यहाँ सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी आवश्यकताएँ पूरी नहीं हो पा रही हैं।
- अस्पताल की दुर्दशा, खनिज संपदा की लूट और आदिवासियों के अधिकारों का हनन गंभीर चिंता का विषय है।
- धार्मिक अस्थिरता और आर्टिकल 25 का उल्लंघन यहाँ अफसोसजनक है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो “मुक्ति मोर्चा – जोगी कांग्रेस” नारायणपुर वासियों के साथ मिलकर निक्को-बीएसपी सड़क पर लौह परिवहन (Iron Transportation) को बंद करने की कार्यवाही करेगी।
धरना स्थल पर उठाई गई प्रमुख मांगें
- सड़क की दयनीय स्थिति – गड्ढों और जर्जर सड़कों से आवागमन कठिन, दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा।
- बिजली संकट – बार-बार बिजली गुल होना, वोल्टेज की समस्या से छात्र, किसान और व्यापारी परेशान।
- खनिज खदानों का दुष्प्रभाव – खदानों से निकलने वाला लाल पानी खेतों में पहुँच रहा, जिससे फसलें बर्बाद और भूमि की उर्वरकता घट रही।
- स्वास्थ्य सेवाओं की कमी – अस्पतालों में डॉक्टर, दवाइयाँ और उपकरणों का अभाव।
- शिक्षा व्यवस्था कमजोर – विद्यालय भवन जर्जर और शिक्षकों की भारी कमी।
- पेयजल संकट – गर्मियों में कई गाँव पानी की भारी किल्लत झेलते हैं, हैंडपंप और टैंकर पर्याप्त नहीं।
- रोजगार के अवसरों की कमी – युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन नहीं।
- ग्रामीण विकास योजनाओं का भ्रष्टाचार – योजनाएँ कागज़ों तक सीमित, लाभ पात्रों तक नहीं पहुँच रहा।
