महिला रक्षा टीम सक्रिय, महिलाओं की सुरक्षा के लिए लगातार पेट्रोलिंग
संवाददाता: सौरभ साहू
दिनांक: 01/10/2025
लोकेशन: एसपी ऑफिस, सूरजपुर, छत्तीसगढ़
सूरजपुर। दुर्गा पूजा के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। डीआईजी और एसएसपी सूरजपुर, श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा है कि शरारती तत्वों पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसके तहत महिला रक्षा टीम सक्रिय है और थाना-चौकी के पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में तैनात किया गया है।
ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा रही है। माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और सोशल मीडिया गतिविधियों पर भी निगरानी रखी जा रही है।
मंदिरों की वेदी पर विराजमान दुर्गा माता के पूजन और पूजा पंडालों में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। शहरी क्षेत्रों में चोर, उचक्के, मनचले और शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
डीआईजी और एसएसपी ने महिला रक्षा टीम एवं थानों के पुलिस जवानों को सभी पूजा पंडालों और व्यस्त जगहों पर भ्रमणशील रहकर निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधिकारी शांति समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों के संपर्क में रहते हुए स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही पुलिस की रिज़र्व पार्टी को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
शहर के सभी दुर्गा पंडालों में महिला रक्षा टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। टीम महिलाओं को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दे रही है और उन्हें उनके अधिकारों व सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही है। रात्रि के समय सुनसान इलाकों में भी पेट्रोलिंग की जा रही है, जिससे महिलाओं को सुरक्षा का एहसास हो।
