N bharat,,,,रायपुर, “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत महादेव घाट, रायपुर में आज 80 से अधिक माय भारत (MY Bharat) के स्वयंसेवकों व विभागीय अधिकारियों ने सफाई अभियान चलाकर संदेश दिया—एकल-उपयोग प्लास्टिक से दूरी रखें, पर्यावरण को प्रदूषित न करें। कचरे की छंटाई की गई और लगभग 100 किलोग्राम प्लास्टिक पुनर्चक्रण (रीसाइक्लिंग) के लिए इकट्ठा किया गया। सभी उपस्थित जनों ने स्वच्छता की शपथ लेकर अपने आस-पास साफ रखने का संकल्प दोहराया।
माय भारत के उप निदेशक अरपित तिवारी ने कहा, “यह राष्ट्रव्यापी अभियान है। हमारे युवा अलग-अलग जगहों पर सफाई, जागरूकता रैलियाँ और प्लास्टिक मुक्त वातावरण के लिए लगातार काम कर रहे हैं—साफ-सुथरा और हरित भारत हमारा साझा लक्ष्य है।”
एनएसएस, दुर्गा कॉलेज की कार्यक्रम अधिकारी सुनीता चांसोरिया ने बताया, “स्वयंसेवा (वॉलंटियरिज़्म) ही समुदाय को जोड़ती है। यही सामाजिक व्यवहार परिवर्तन की असली रीढ़ है—जब युवा आगे आते हैं, तो पूरा मोहल्ला साथ चलता है।”
भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (Geological Survey of India) के उप महानिदेशक अमित धारवडकर ने कहा, “GSI हर वर्ष उत्साह के साथ इस जनआंदोलन से जुड़ती है। साफ-सफाई केवल कार्यक्रम नहीं, जीवन-शैली का हिस्सा बननी चाहिए।”
कार्यक्रम में नगर निगम रायपुर के स्वच्छ भारत अभियान के सहायक नोडल अधिकारी योगेश कडू तथा एनएसएस, गुरुकुल कॉलेज की कार्यक्रम अधिकारी रात्रि लाहिड़ी भी उपस्थित रहे। स्थानीय नागरिकों ने भी स्वयंसेवकों संग घाट, पथ और आस-पास के क्षेत्रों की सफाई में हाथ बँटाया।
संदेश साफ है: प्लास्टिक कम करें, कचरा अलग करें, गंदगी देखो—उठाओ। आज की छोटी पहल कल की बड़ी आदत बनती है। महादेव घाट से उठी यह स्वच्छता की आवाज़ 2 अक्टूबर तक और आगे भी यूँ ही गूँजती रहे—“मेरा हाथ, मेरी जिम्मेदारी।”
