N Bharat,,,बेमेतरा। आज भगवान विश्कर्मा जयंती के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरबीजा में राज मिस्त्री कल्याण संघ द्वारा भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बेमेतरा विधायक माननीय दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।विशिष्ट अतिथि के रूप मे साजा विधायक ईश्वर साहू मौजूद रहे l इसके साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बलराम पटेल संडी सरपंच सेवा राम साहू देवरबीजा सरपंच उपस्थित रहे l

विधायक दीपेश साहू ने भगवान विश्कर्मा की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की l कार्यक्रम मे विंध्यवासिनी बालिका मानस परिवार बोड़रा की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सुमधुर सांस्कृतिक कार्यक्रम ने पूरे वातावरण को भक्तिमय और उल्लासमय बना दिया।

इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने अपने उद्बोधन में कहा –भगवान विश्वकर्मा सृजन, परिश्रम और श्रम के प्रतीक हैं। हमारे देश के कारीगर, शिल्पकार एवं श्रमिक वर्ग राष्ट्र निर्माण की रीढ़ की हड्डी हैं। विश्वकर्मा जयंती हमें यह प्रेरणा देती है कि हम अपने श्रम को ही पूजा मानकर समाज और देश की प्रगति में योगदान दें। राज्य और केंद्र सरकार द्वारा भी श्रमिकों के कल्याण और सम्मान के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो रहा है। मैं कामना करता हूँ कि भगवान विश्वकर्मा जी की कृपा से हर मेहनतकश भाई-बहन के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली आए।” कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, कारीगर भाई-बहन एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
