N bharat,,,बेमेतरा :- नगर के प्रतिष्ठित नि: शुल्क कोचिंग संस्थान श्रीराम एकेडमी बेमेतरा में मंगलवार को UPSC परीक्षा के संदर्भ में विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के के रूप श्री विभ्रांत साहू जी उपस्थित थे।

कार्यक्रम मे उन्होंने UPSC की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा परीक्षा की विस्तृत्व जानकारी दी है l इसके साथ UPSC की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा की सिलेबस की विस्तृत जानकारी भी दी l विगत 10 वर्षो मे आये प्रश्नों का विश्लेषण करवाया l उन्होंने हाल ही मे आयोजित UPSC परीक्षा मे आये हुए प्रश्नों के लेखन शैली के बारे मे बताया l इसके साथ ही उन्होंने एथिक्स एवं निबंध के बारे मे विस्तृत जानकारी दी lतथा एक प्रशासनिक अधिकारी का अप्रोच कैसे होना चाहिए इसके बारे मे विस्तार से चर्चा किया गया l
विभ्रांत साहू जी स्वंय UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे उन्होंने लगातार 3 बार मुख्य परीक्षा तक सफलता प्राप्त किया है ।अपने लम्बे समय तक अनुभव संघर्षपूर्ण वर्षों तथा तैयारी के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों से चर्चा परिचर्चा करते हुए उन्होंने बतलाया की यदि आपने एक बार इस क्षेत्र में आना तय कर ही लिया है तब पूर्ण समर्पण की भावना की साथ लगातार तैयारी करते रहे निश्चय ही बहुत जल्द परिणाम आपके समक्ष होगा ।
उन्होंने बच्चों को कहा की कभी कभी जब हम लम्बे समय तक पढ़ाई करते है और अपेक्षा के अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं होता है तब निश्चय ही मन में निराशाओं का आना स्वाभाविक है किन्तु हमे वहां बिल्कुल ही नहीं रूकना है क्योंकि किसी ने सही ही कहा है कि असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी है क्योंकि वास्तव में तो संघर्ष और लक्ष्य के प्रति आग लगना जूनून और इच्छाशक्ति यही से प्रबल होने लगता है।
*किसी भी परीक्षा के लिए उनके पाठ्यक्रम का ज्ञान होना चाहिए*
जब हम किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तब सामान्यता नए अभ्यर्थी यही गलती करते हैं कि वह उस परीक्षा की पाठ्यक्रम से ही अनभिज्ञ रहते हैं और बड़ी बड़ी मोटी मोटी किताबों का अध्ययन करने लगते हैं इससे आपका समय और ऊर्जा दोनों नष्ट लगता है और फिर सामान्य सी बात है फिर आपको सफलता ही हाथ लगनी है ।
अतः किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले उनके पाठ्यक्रम का अध्ययन करना बेहद आवश्यक होता है क्योंकि सही दिशा में किया गया प्रयास कभी भी व्यर्थ नहीं जाता है।
*तैयारी करते समय परिणाम के लिए धैर्य बनाकर रखें*
जब हम तैयारी करते हैं और लगातार परीक्षा दिलाते रहते हैं किन्तु अपेक्षाओ के अनुरूप परीक्षा परिणाम प्राप्त नहीं होता है तब मन में निराशाओं का संचार होता है परिवार और आस पास रहने वाले आपका आकलन करने लगते हैं किन्तु हमें इन सभी व्यर्थ की बातो पर अपने कीमती समय को व्यर्थ नहीं करना चाहिए अपितु निरन्तर धैर्य के साथ प्रयास करते रहना चाहिए निश्चय ही बेहद जल्द आपको सकारात्मक परिणाम की प्राप्ति होगी ।
**इस सेमिनार ने हमारा कई वर्षों का निर्थक परिश्रम बचा लिया*
उपस्थित अभ्यर्थियों ने बतलाया की इस सेमिनार में वास्तव में हमारे अनेक वर्षों के निर्थक परिश्रम को बचा लिया नहीं तो हम बिना मार्गदर्शन के लगातार प्रयास करते रहते किन्तु आपने आज समस्त पाठ्यक्रम को विस्तृत रूप से बताकर तथा विभिन्न वर्षों के प्रश्नों पत्रों का गंभीर विश्लेषण कर आज आपने हमारे कई महत्वपूर्ण वर्षों को व्यर्थ होने से बचा लिया इनके लिए हम सदैव आभारी रहेंगे।
उपरोक्त सेमिनार में व्यापम और यूपीएससी तथा सीजीपीएससी बैच के दोनों अभ्यर्थी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे इस अवसर पर सभी अभ्यर्थियों ने अपने सभी प्रश्नों को श्री साहू जी के समक्ष रखा और साहू जी ने सभी प्रश्नों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें संतुष्ट किया ।
इस अवसर पर श्रीराम एकेडमी बेमेतरा में श्री वाई.डी साहू सर जी , श्रीमति स्मिता सिंह मैडम, श्रीमति तोमेश्वरी साहू मैडम, श्री मनीष वर्मा जी , श्री मोहित निषाद जी , गोपी निषाद, मुस्कान वर्मा, मिथलेश निषाद सहित सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित थे।
