N bharat,,, रायपुर में अग्रवाल सभा रायपुर द्वारा 22सितंबर को अग्रसेन जयंती बड़े धूम धाम से मनाई जानी है
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल प्रमोद जैन ने बताया कि
अग्रसेन जयंती के मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत आज अग्रसेन धाम मै हुए उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री बृजमोहन अग्रवाल जी सांसद रायपुर अति विशिष्ट अतिथि श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल जी अध्यक्ष csidc ने महाराजा अग्रसेन जी को माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

आज मुख्य कार्यक्रम के प्रथम दिन
चावल की टोकरी जिसमें प्रतिभागियों ने चावल से वेज पुलाव मंचूरियन राइस के साथ मेक्सिकन राइस से पूरे सभागार मै चावल की खुशबू फैला दी
साथ ही आज छोटे मियां बड़े मियां बचपन से बुढ़ापे तक का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने दादा दादी के साथ पोता पोती नाना नानी के साथ दोयाता दोयोती की जोड़ी ने मारवाड़ी भाषा मै नृत्य नाटक एवं मिमिक्री से सब का मन मोह लिया साथ हे भारतीय भेस भूषा एवं सभ्यता जिसमें प्रतिभागियों ने साड़ी मै कैट वॉक परिचय के साथ निर्णायक मंडल के प्रश्नों का जवाब देकर सभी को अचंभित किया ।
आज महा तंबोला के साथ हे तत्व बैंड की धमाकेदार प्रस्तुति देर रात तक चलती रही
आज के कार्यक्रम मै अतिथियों द्वारा अशोक रत्न अवंती बिहार भटगांव चौबे कॉलोनी देवेंद्र नगर फाफाडीह गीतांजलि नगर गुढियारी कंचन विधान सभा कोटा मोवा कंपा पुरानीबस्ती रामसागर पारा सदर बाजार समता कॉलोनी संतोष नगर कमल बिहार शैलेन्द्र नगर शंकर नगर टाटीबंध सहित सभा के 19मोहल्ला को सम्मानित किया
जयंती कार्यक्रमों के तहत 19सितंबर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित है जो निम्न है
*देव लोक की लीला* – जिसमें दो लोगों की टीम होगी एक को देवी और एक को देवता के रूप में आना होगा
*रामा पेंटिंग* जिसमें प्रतिभागी को राम नाम का उपयोग करते हुए पेंटिंग बनानी होगी
*मिनिएचर गार्डन* जिसमें प्रतिभागी को फ्लोर पोट को प्लांट्स के साथ डेकोरेटेड करना होगा
*किड्स कलाकार डांस* जिसमें आयु सीमा 12 वर्ष तक रहेगी
*मै तेरी परछाई*। जिसमें प्रतिभागी को एक दूसरे को बिना देखे एक दूसरे की दर्पण रूपी परछाई मै डांस एवं नाटक करना है
संपूर्ण जयंती को सफल बनाने हेतु
अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल की मार्गदर्शन एवं निर्देश पर अग्रवाल महिला मंडल युवा मंडल युवती मंडल लगातार कार्य मै लगी हुए है
कार्यक्रम को सफल बनाने अध्यक्ष विजय अग्रवाल महामंत्री मनमोहन अग्रवाल उपाध्यक रमेश अग्रवाल जे पी अग्रवाल विनोद अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल मनीष अग्रवाल प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल प्रमोद जैन कृष्ण कुमार अग्रवाल हनुमानप्रसाद अग्रवाल डॉक्टर कमलेश अग्रवाल सतपाल जैन रमेश अग्रवालहरिभलब अग्रवाल कोषाध्यक प्रेम अग्रवाल मंत्री कमल अग्रवाल विनय बजाज मनोज अग्रवाल संजय चौधरी संजय अग्रवाल संगठन मंत्री योगी अग्रवाल जयंती प्रभारी आनंद गोयल शोभा यात्रा प्रभारी कैलाश अग्रवाल
महिला मंडल अध्यक्ष ममता अग्रवाल महामंत्री राजरानी बंसल युवा मंडल अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल महामंत्री वेदांत अग्रवाल युवती मंडल अध्यक्ष कंचन अग्रवाल महामंत्री श्रद्धा अग्रवाल अपनी पूरी टीम के साथ लगातार लगे हुए है
योगेश अग्रवाल
9425204949
प्रमोद जैन
8770597825
प्रचार प्रसार प्रभारी
अग्रवाल सभा रायपुर
