जगदलपुर। बस्तर में पीडीएस की दुकानों से करोड़ों के खाद्यान्न घोटाले का खुलासा हुआ है। जनता कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद ने इसे शर्मनाक करार देते हुए कहा कि “नागरिक आपूर्ति निगम, जिला वेयरहाउस, खाद्य विभाग, राइस मिल, ट्रांसपोर्ट ठेकेदार और राशन दुकान संचालक—सबकी मिलीभगत से यह खेल चल रहा है।”
भौतिक सत्यापन में सामने आया है कि 87 राशन दुकानों में 3 करोड़ 55 लाख रुपए मूल्य का चावल, शक्कर, चना और गुड़ गायब है। वहीं, 480 से अधिक दुकानों में कम खाद्यान्न पाए गए। नवनीत ने आरोप लगाया कि “गुणवत्ता विहीन चावल और गोदामों में घटिया सामग्री मिल रही है, लेकिन क्वालिटी इंस्पेक्टर गायब हैं या फिर कमीशनखोरी में शामिल हैं।”
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पहले भी बस्तर कमिश्नर, कलेक्टर और नागरिक आपूर्ति निगम को लिखित शिकायत दी गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। नवनीत ने चेतावनी दी कि यदि जल्द जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो मुक्ति मोर्चा- जोगी कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।
