अर्चना वर्मा/ ब्यूरो चीफ बलौदाबाजार
सिमगा। साहू समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू का सिमगा आगमन हुआ, जहां उनका स्वागत आतिशबाजी और भव्य सम्मान के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष तिलक साहू, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष साधना साहू, प्रदेश संगठन सचिव सुनील साहू, तथा प्रदेश महिला संगठन सचिव चंद्रकली साहू सहित समाज के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सिमगा ब्लॉक के साहू समाज से नवनिर्वाचित जनपद सदस्य सुरेश कुमार साहू ने सभी पदाधिकारियों से भेंट की और स्वागत करते हुए क्षेत्रवासियों की ओर से शुभकामनाएं दीं।
साहू समाज के वरिष्ठजनों एवं ग्रामीणों ने भी इस अवसर पर अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया और समाज की एकजुटता पर प्रसन्नता व्यक्त की।
