“यह गंभीर जांच का विषय, सरकार अपनी चुप्पी तोड़े”
जगदलपुर।
बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष नवनीत (बस्तर बेटा) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश के मंत्री और सर्किट हाउस कर्मचारी से जुड़े विवाद पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
निष्पक्ष जांच की मांग
नवनीत ने कहा कि यह प्रकरण अत्यंत गंभीर है और पारदर्शी जांच के बिना सच सामने नहीं आएगा। उन्होंने मांग की कि निष्पक्ष न्याय के लिए एक स्वतंत्र कमेटी का गठन किया जाए और मंत्री का किसी भी रूप में हस्तक्षेप न हो।
सरकार की चुप्पी पर सवाल
उन्होंने कहा कि जब मामला सीधे प्रदेश के मंत्री और एक कर्मचारी से जुड़ा है, तो सरकार को अपनी चुप्पी तोड़कर स्पष्ट बयान देना चाहिए।
राजनीतिक खींचतान पर कटाक्ष
नवनीत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल इस प्रकरण को अपने-अपने राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा – “कहीं राजनीतिक रस्साकशी के बीच पीड़ित कर्मचारी ही न्याय से वंचित न रह जाए।”
“जनता के मुद्दों से भटक रही राजनीति”
बस्तर बेटा ने कहा कि दोनों ही दल बस्तर की वास्तविक समस्याओं और जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाकर आपस में भिड़े रहते हैं। उन्होंने दोहराया कि इस मामले में केवल सच्चाई और न्याय सामने आना चाहिए।
