कोरिया पुलिस ने महिला आरोपी को दबोचा, पारिवारिक विवाद से रची गई थी साजिश
संवाददाता – सौरभ साहू
लोकेशन – बैकुंठपुर, जिला कोरिया (छत्तीसगढ़)
कोरिया जिले में घटी एक सनसनीखेज हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए बैकुंठपुर पुलिस ने महिला आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है। यह हत्या किसी आपराधिक गिरोह या बाहरी षड्यंत्र का परिणाम नहीं, बल्कि परिवार के भीतर बुजुर्ग सास की सेवा-सुश्रूषा एवं संपत्ति को लेकर उपजे विवाद का अंजाम निकली।
कैसे हुआ खुलासा
1 सितंबर 2025 को मृतिका पार्वती साहू (उम्र 19 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पति अनुज साहू ने थाना बैकुंठपुर में दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने
- घटनास्थल का निरीक्षण
- सीसीटीवी फुटेज
- गवाहों के बयान
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट
के आधार पर तफ्तीश को आगे बढ़ाया।
पारिवारिक विवाद बना कारण
जांच में सामने आया कि मृतिका पार्वती अपने पिता सूरज लाल साहू की संतान थी, जिनकी दो पत्नियाँ थीं। संपत्ति और सेवा के बँटवारे को लेकर परिवार में लंबे समय से तनाव था। मृतिका की बड़ी सास सुखमन साहू, अपने देखभाल के लिए पार्वती और उसके परिवार पर ज्यादा विश्वास करती थीं, जिससे चन्द्रप्रकाश साहू और उनकी पत्नी अनीता साहू नाराज रहते थे।
हत्या की वारदात
1 सितंबर की दोपहर लगभग 2:30 से 3:00 बजे के बीच, जब पार्वती अपने कक्ष में विश्राम कर रही थी, तब अवसर का लाभ उठाकर आरोपिया अनीता साहू (36 वर्ष) ने दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
गिरफ्तारी और कार्रवाई
मजबूत सबूतों के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 306/2025 धारा 103(1), 332(ए) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया और 8 सितंबर को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया।
पुलिस टीम की सराहना
इस सफलता में निरीक्षक विपिन लकड़ा, निरीक्षक शीतल सिदार, उप निरीक्षक जया लक्ष्मी, प्रधान आरक्षक दीपक पाण्डेय, महिला आरक्षक किरण पैकरा एवं पूर्णिमा सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम की सराहना करते हुए इसे बैकुंठपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताया।
