N bharat,,, रायपुर गणेशोत्सव पर हर साल धरसींवा विधानसभा के नगर पंचायत खरोरा में नागरिक भगवान गणेश की सुंदर झांकियों का इंतजार करते हैं। खरोरा में इसकी भव्य परंपरा है। पूरा नगर रात भर जगकर गणेश की झांकियों के रूप में सुंदर लीलाओं का आनंद लेते हैं। इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा शामिल हो कर गणेश झांकी का आनंद लिया। श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों, डीजे, बैंड-बाजों और रंग-बिरंगी रोशनी के साथ झूमते-गाते हुए विसर्जन स्थल तक पहुंचे। भक्ति गीतों और झांकियों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।“गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्द आ” के जयघोषों से पूरा खरोरा नगर गूंज उठा। श्रद्धा और आस्था से ओतप्रोत इस आयोजन में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।
विधायक अनुज ने सभी समिति के सदस्यों को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप लोगों ने बहुत सुंदर झांकी तैयार की है। यह केवल एक झांकी नहीं हमारे नगर का त्योहार हैं आने वाले समय में हम सभी मिल कर इस झांकी के आयोजन को और भी विशाल बनाएंगे| आप सभी के सहयोग से बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से यह आयोजन सफल हो रहा हैं यही हमारे नगर की एकता का पहचान हैं| उन्होंने विघ्नहर्ता भगवान गणेश से इस अवसर पर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की है।
