आरंग में सांस्कृतिक गौरव और सामाजिक एकता का शानदार प्रदर्शन
दिनांक : 06 सितम्बर 2025
स्थान : आरंग, छत्तीसगढ़
आरंग नगर में गणेश उत्सव के अंतर्गत आयोजित भव्य गणेश झांकी कार्यक्रम इस बार विशेष रहा। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी (JCP) और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (CKS) की संयुक्त उपस्थिति ने इस आयोजन को सांस्कृतिक गौरव और सामाजिक एकता का मंच बना दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष श्री अमित बघेल रहे। मंच पर उनके साथ प्रदेश कार्यकारिणी से दिनेश वर्मा, CKS के जिलाध्यक्ष अजय वर्मा और JCP के जिलाध्यक्ष योगेश साहू उपस्थित रहे। सभी ने छत्तीसगढ़ी अस्मिता, संस्कृति और सामाजिक चेतना पर अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर CKS रायपुर ग्रामीण के जिला उपाध्यक्ष सौरभ चंद्राकर के नेतृत्व में ललिता दीदी, हीराधर साहू, बसंत साहू, ओमप्रकाश, रामेश्वर, प्रतीक, पुरुषोत्तम, धर्मेंद्र, चेतन, कृष्णा, थानेश्वर, नीलकंठ यादव, सुरेंद्र साहू, राजू और गौतम सहित बड़ी संख्या में सेनानी भाईजन सक्रिय रूप से शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
वक्ताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ की लोक-संस्कृति और युवाओं की भागीदारी ही प्रदेश की अस्मिता को मजबूत बनाएगी। इस दौरान श्री अमित बघेल के साथ फोटो खिंचवाने के लिए युवाओं का उत्साह देखने लायक था, जिसने उनके प्रति जनता के विश्वास और जुड़ाव को दर्शाया।
गणेश झांकी में छत्तीसगढ़ी परंपराओं का सुंदर प्रदर्शन किया गया, जिसे स्थानीय जनता ने खूब सराहा। भारी जनसमूह की उपस्थिति ने यह संदेश दिया कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति और स्वाभिमान को लेकर समर्थन निरंतर बढ़ रहा है।
आयोजन की सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं और सेनानियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
