N bharat,,,,रायपुर। प्रदेश के वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि पीसीसी के चीफ दीपक बैज बस्तर में आए प्राकृतिक आपदा को लेकर बेवजह सियासत कर रहे हैं। उन्हें यह भी पता है वह खुद ही अपने पार्टी के भीतर राजनीतिक आपदा में फंसे हुए है। जिससे उन्हें राहत नहीं मिल रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बस्तर में आए प्राकृतिक आपदा और बचाव लेकर बेहद ही संवेदनशील है। वे बस्तर के बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा स्वयं करते हुए वहां पर तुरंत ही आवश्यक मदद की घोषणा की है। सदैव हम बस्तर के जनमानस के साथ है। उनका दुख और दर्द हमारा दुख दर्द है। दीपक बैज और उनके टोली को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस परिस्थितियों में वे केवल सियासी रोटी सेकने में लगे है। उन्हें आपदा के दौरान लोगों के मदद के लिए सामने आना था लेकिन वे कई दिनों तक उनके बीच ही नहीं गए। वहीं उनके पार्टी के भीतर जो द्वंद्व की स्थिति है उससे वे निपट नहीं पा रहे है जो एक तरह से राजनीतिक आपदा का रूप ले चुका है।

मंत्री कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय विदेश दौरे में होने के बाद भी वहां से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्मय से हालत की जानकारी ली और तत्काल सहायता के निर्देश दिए थे और प्रवास से लौटने के बाद उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बस्तर गया था। मंत्री कश्यप ने कहा कि दीपक बैज की अपनी खोई हुई जमीन को तलाशने के लिए राजनीतिक दावा करने में व्यस्त है। कांग्रेस के लिए हमेशा आपदा एक राजनीतिक अवसर रहा है इसलिए कांग्रेस इस आपदा में भी राजनीति कर रही है।
