जगदलपुर, 7 अगस्त 2025 – छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं बस्तर जिला प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने आज जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से रोजगार सृजन को लेकर अहम बैठक की। बैठक में उन्होंने SRLM और NRLM की फील्ड विजिट टीम के साथ विस्तार से चर्चा की और जमीनी हकीकत का फीडबैक लिया।

विजय शर्मा ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में महिलाओं को सशक्त करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला स्व सहायता समूहों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्देश दिए कि इन समूहों को हर संभव आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान की जाए, ताकि स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के नए अवसर उत्पन्न हो सकें।
इस अवसर पर चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, महापौर संजय पांडेय, कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन और वन मंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता भी उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि वे SHG समूहों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए ठोस योजना तैयार करें और उनका प्रशिक्षण सुनिश्चित करें, ताकि वे आर्थिक रूप से और अधिक सक्षम बन सकें।
