N bharat,,,,कोरिया, बैकुंठपुर सावन के आखिरी सोमवार पर जलाभिषेक का विशेष महत्व,मिलता है मोक्ष की प्राप्ति,भी होती है सावन के आखिरी सोमवार पर सोनहत के हसदेव नदी के उद्गम स्थल पर स्थित मेण्ड्रा मंदिर में अच्छी खासी भीड़ रही, विधायक रेणुका सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ कांवर में जल उठा कर कांवर यात्रा निकाली जिसे सोनहत के महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, भक्त बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर किये इसी दौरान भंडारा और प्रसाद का वितरण किया गया साथ ही भक्ति मय भजन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि यह कंवर यात्रा सोनहत क्षेत्र के लोक कल्याण के लिए निकली है विधायक ने क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि और क्षेत्र के विकास कामना भोलेनाथ से किया । कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि राम प्रताप मरावी, संदीप साहू, सहित कई भाजपाई पूर्व से ही तैयारी में लगे रहे वही कार्यक्रम में भी इनका योगदान रहा वही विधायक प्रतिनिधि राम प्रताप ने कहा कि हमारी कोशिस रहेगी कि हर साल यह कांवर यात्रा निकाली जाए।

सनातन गौरव मंच ने निकाली कावंर यात्रा कटगोड़ी क्षेत्र में गूंजा बोल बम
सावन के आखरी सोमवार पर कटगोड़ी क्षेत्र में भी चारो तरफ हर हर महादेव की गूंज देखी गई, कटगोड़ी के मंदिर में सनातन गौरव मंच के सदस्यों सहित भारी मात्रा में ग्रामीण कांवर यात्रा में शामिल हुए और भोलेनाथ का अभिषेक कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की । कटगोड़ी के कार्यक्रम में सनातन गौरव मंच के संयोजक मानोज साहू की अहम भूमिका देखी गई वही क्षेत्र के लोगो ने मिल कर जल चढ़ाया भोग भंडारे का वितरण भी किया गया। इसी दौरान पुजा करा रहे महाराज ने बताया कि सावन का आखिरी सोमवार बेहद खास होता है, क्योंकि पहला सोमवार धर्म के लिए,दूसरा सोमवार धन के लिए,तीसरा सोमवार कर्म और मोह के लिए और आखिरी सोमवार मोक्ष के लिए होता है. आज के आखिरी सोमवार की पूजा करने से भक्तों के जीवन के सभी दुख कष्ट नष्ट हो जाते हैं,आज भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों पर अपार कृपा बरसाते हैं,जिससे भक्तों के जीवन के सभी रुके हुए काम भी पूरे होते हैं. आम लोगों के लिए यह आखिरी सोमवार है।

कटगोड़ी चौक रहा घण्टे भर जाम
कांवर यात्रा के दौरान भीड़ इतनी ज्यादा उमड़ गई कि कटगोड़ी चौक लगभग घण्टे भर जाम रहा सड़क के दोनों साइड वाहनों की लंबी कतारें लग गई, कटगोड़ी चौक के पास ही शिव तांडव की प्रस्तुति दी गई जिसमें पूरे कटगोड़ी ग्राम के लोग झूम उठे,और पूरे कार्यक्रम को खूब सराहा, क्षेत्र में पहली बार किसी कार्यक्रम में इतनी भीड़ उमड़ी थी कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में लगातार चर्चा होती रही,कार्यक्रम में सनातन गौरव मंच के मनोज साहू,रुद्र साहू राजू साहू,दीपक जयसवाल,भीम राजवाड़े मण्डल अध्यक्ष राजा राम राजवाड़े,रमेश तिवारी,सुरेश राजवाड़े,जय प्रकाश राजवाड़े,समय लाल कमलवंशी,दिलीप राजवाड़े,राजेश साहू मानस परिवार समिति से नीलेश साहू, प्रदीप साहू सहित मानस परिवार के लोग शामिल रहे।
