N भारत लोकदर्शन
📰 जनता की नज़र, न्याय की आवाज़
शासकीय उचित मूल्य दुकानों से की गई हेराफेरी, न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी
जांजगीर-चांपा, 31 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ के बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत चांपा क्षेत्र में शासकीय उचित मूल्य दुकानों में बड़े पैमाने पर घोटाले का मामला सामने आया है। पूर्वा महिला स्व सहायता समूह के संचालन में चल रही दो दुकानों — बिर्रा रोड चांपा और कोटाडबरी चांपा — से 42 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है।
इन दुकानों का संचालन समूह की अध्यक्ष गंगाबाई खांडेकर, विक्रेता रितेश खांडेकर एवं रामेश्वर खांडेकर उर्फ राहुल द्वारा किया जा रहा था। आरोपियों ने चावल, नमक एवं अन्य खाद्य सामग्रियों में हेराफेरी कर भारी मात्रा में शासकीय राशि का गबन किया।
थाना चांपा में 4 मई 2025 को इस संबंध में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में थाना चांपा की टीम ने सभी आरोपियों को उनके निवास स्थान से हिरासत में लिया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी गुमराह करने की कोशिश करते रहे, लेकिन गहनता से की गई पूछताछ के बाद उन्होंने अपराध कबूल कर लिया। तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
🛑 एन भारत लोकदर्शन की आपसे अपील है कि यदि आपके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की शासकीय योजना या राशन वितरण में अनियमितता दिखाई दे, तो इसकी सूचना संबंधित प्रशासन या पुलिस को अवश्य दें।
📡 समाचार के लिए जुड़े रहें — एन भारत लोकदर्शन के साथ।
✍️ रिपोर्ट: एन भारत संवाददाता, जांजगीर-चांपा
🗓️ प्रकाशन तिथि: 31 जुलाई 2025
