रिपोर्ट – N भारत न्यूज़ | संपादक: रवि शंकर गुप्ता
जांजगीर-चांपा। दीपावली की रात छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पटाखा फोड़ने को लेकर हुए मामूली विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली। कोटमी सोनार चौकी क्षेत्र में एक युवक की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
👉 क्या है मामला:
जानकारी के अनुसार, मृतक बालमुकुंद सोनी (उम्र लगभग 45 वर्ष) अपनी बुजुर्ग मां के साथ रेलवे स्टेशन मोहल्ले में रहते थे। दीपावली की रात कुछ युवा उनके घर के सामने पटाखे फोड़ रहे थे। इस पर बालमुकुंद ने युवाओं से कहा कि पटाखे थोड़ी दूरी पर फोड़ें, जिससे बुजुर्ग मां को परेशानी न हो। इसी बात पर विवाद हो गया।
थोड़ी कहासुनी के बाद युवक वहां से चले गए, लेकिन अगली सुबह बालमुकुंद की मां ने जब कमरे में जाकर देखा तो बेटे की खून से लथपथ लाश पड़ी थी।
👉 मौके पर पहुंची पुलिस:
घटना की जानकारी मिलते ही कोटमी सोनार चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह क्षत्रिय और अकलतरा थाना टीआई भास्कर शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की। हत्या कैसे और किस हथियार से की गई, इसका पता लगाने पुलिस जांच कर रही है।
👉 मृतक का परिचय:
बालमुकुंद सोनी गांव की सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहते थे और चुनाव के समय निष्पक्ष मतदान को लेकर लोगों को जागरूक करते थे। वह अविवाहित थे और अपनी मां के साथ रहते थे। उनके दो भाई बाहर नौकरी करते हैं। परिजनों को सूचना दे दी गई है।
👉 छह माह में दूसरी हत्या:
गौरतलब है कि कोटमी सोनार क्षेत्र में पिछले छह माह में यह दूसरी हत्या है। इससे पहले भी एक युवक की हत्या अवैध संबंधों को लेकर की गई थी। बार-बार हो रही ऐसी वारदातों ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
👉 पुलिस का दावा:
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। ग्रामीणों ने घटना पर रोष जताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
📍जांजगीर-चांपा से N भारत न्यूज़ की रिपोर्ट
संपादक – रवि शंकर गुप्ता
