रायपुर। N भारत न्यूज।
छत्तीसगढ़ की सक्रिय और लोकप्रिय विधायक भावना बोहरा को छत्तीसगढ़ विधानसभा में ‘उत्कृष्ट विधायक’ के सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें जनहित से जुड़े मुद्दों पर उनकी प्रभावी भूमिका और विधानसभा में सशक्त उपस्थिति के लिए प्रदान किया गया।
विधानसभा के विशेष सम्मान समारोह में राज्यपाल के हाथों उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया। जैसे ही भावना बोहरा को मंच पर बुलाया गया, पूरा सभागार तालियों की गूंज से गूंज उठा। यह क्षण महिला नेतृत्व और सकारात्मक राजनीति की दिशा में एक प्रेरणादायक मिसाल बन गया।
कार्यक्रम में राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष और अनेक प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं नेता मौजूद रहे। भावना बोहरा ने अपनी सक्रिय नीतियों और जनसेवा के प्रयासों से न केवल अपने क्षेत्र में विकास की रफ्तार को नई ऊंचाई दी है, बल्कि महिला सशक्तिकरण और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी उल्लेखनीय कार्य किया है।
सम्मान प्राप्ति के बाद विधायक भावना बोहरा ने कहा –
“यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि मेरे क्षेत्र की जनता का है। मैं सदैव जनहित में काम करती रहूंगी और छत्तीसगढ़ की आवाज़ को बुलंद करती रहूंगी।”
उनके इस सम्मान से न केवल जनता में खुशी की लहर है, बल्कि युवाओं और खासकर महिलाओं के लिए यह प्रेरणा का स्रोत भी बन गया है।
रिपोर्ट – N. भारत न्यूज डेस्क
