📍 बिलासपुर से बड़ी चिकित्सीय सफलता
🗓️ दिनांक: 9 जुलाई 2025
बिलासपुर।
कबीरधाम निवासी 65 वर्षीय लक्ष्मी चौहान के पेट में लंबे समय से हो रही सूजन और स्वास्थ्य समस्याओं की गंभीरता को देखते हुए सिम्स, बिलासपुर के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में उन्हें भर्ती कराया गया। मरीज को बीते 10 दिनों से लगातार उल्टी, भोजन ग्रहण करने में असमर्थता और मल-मूत्र त्याग की परेशानी थी।
डॉ. नेहा सिंह द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सोनोग्राफी से पता चला कि मरीज के पेट में एक विशाल ट्यूमर है। इसकी सूचना विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता रमन जोगी को दी गई। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. लखन सिंह और अधिष्ठाता डॉ. रामनेश मूर्ति से शल्यक्रिया की अनुमति प्राप्त की गई।
इसके बाद एक विशेषज्ञ टीम गठित की गई, जिसमें शामिल रहे:
- डॉ. संगीता रमन जोगी
- डॉ. दीपिका सिंह
- डॉ. रचना जैन
- डॉ. अंजू गढ़वाल
- निश्चेतना विभाग से डॉ. मधुमिता मूर्ति, डॉ. श्वेता, डॉ. प्राची, डॉ. आकांक्षा
- नर्सिंग सहयोग: ब्रदर अश्विनी
इस टीम ने मिलकर एक अत्यंत जटिल सर्जरी के माध्यम से 10 किलो 660 ग्राम वजनी ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाला। मरीज की हालत अब पहले से बेहतर है और रिकवरी की दिशा में सकारात्मक प्रगति हो रही है।
सिम्स प्रबंधन ने इस जीवन रक्षक सर्जरी को सफल बनाने वाली टीम को समर्पण, दक्षता और अनुकरणीय सेवा भावना के लिए विशेष बधाई एवं धन्यवाद प्रेषित किया है।
📝 रिपोर्ट: N Bharat News
