
The Narad News 24,,,,बेमेतरा :- आज शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में प्रवेश उत्सव एवं नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बेमेतरा विधायक माननीय दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने की।कार्यक्रम की शुरुवात ज्ञान की देवी वीणा वाहिनी माँ स्वरस्वती की छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया l तत्पश्चात विधायक साहू नवनिर्मिति अतिरिक्त कमरे का फीता काटकर लोकार्पण किया l इसके पश्चात् विधायक सहित सभी अतिथियों ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण किया l इस अवसर पर विधायक साहू ने स्कुल बिल्डिंग का निरक्षण किया और शाला परिवार को आश्वास्त किया की जल्द की नए भवन के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन कर एक अच्छा स्कुल बिल्डिंग बनाने के लिए राशि की मांग की जाएगी l जिससे छात्र निर्भीक होकर आराम से एक अच्छे माहौल मे पढ़ाई कर सके l
इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने अपने छात्र जीवन को स्मरण करते हुए भावुक होते हुए कहायह वही विद्यालय है जहां से मैंने शिक्षा प्राप्त की थी, और आज बतौर विधायक यहाँ आकर मैं गर्व महसूस कर रहा हूँ।उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा बच्चों, अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर मन लगाकर पढ़ाई करो। आप जिस मुकाम को पाना चाहते हो, पहले उसे सोचो, उसे अपने जीवन का हिस्सा बनाओ। जब तक आप सोचोगे नहीं, तब तक आप हासिल भी नहीं कर पाओगे। आज इस स्कूल के एक पूर्व छात्र इस विद्यालय का प्राचार्य हैं—यह इस बात का प्रमाण है कि मेहनत और संकल्प से कुछ भी संभव है।” उन्होंने आगे कहा, “यदि किसी छात्र या छात्रा को 10वीं या 12वीं के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी है तो वह नि:शुल्क कोचिंग सेंटर श्री राम एकेडमी में एडमिशन लेकर तैयारी कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या होंगी या जीवन मे आगे बढ़ने के लिए कोई सहयोग की जरूरत होंगी तो आप मुझसे बेझिझक संपर्क करें lकार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा, शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष गौरव साहू, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष युगल देवांगन, पार्षदगण लक्की साहू, विकारा तम्बोली, आकिब मलकानी, चांदनी रोशन दत्ता, रवि मुलवानी, भाजपा नेता धर्मेंद्र साहू, कमलेश वर्मा, रेवा राम निषाद, राकेश वर्मा, ममता साहू, दिनानाथ साहू, डॉ. भुनेश्वर साहू, मनीष छाबड़ा, विजय लवानी, कोमल जैन, सुनीता यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षकगण पालक गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन शाला प्रबंधन समिति के सदस्य श्री गौरव साहू द्वारा किया गया।