N bharat,,,,बेमेतरा :- बेमेतरा ज़िले की ग्राम पंचायत कंतेली की ओर से आज “एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक साहू ने अमरूद का पौधा रोपित कर हरियाली को अपनाने और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा,मां और प्रकृति का रिश्ता बेहद आत्मिक होता है — मां जीवन देती है, और पेड़ स्वच्छ हवा, फल और छाया देकर हमारे जीवन को सुरक्षित बनाते हैं। यह अभियान बच्चों के भविष्य को सुरक्षित, हरा-भरा और स्वास्थ्यप्रद बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल है।”
विधायक दीपेश साहू ने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान केवल वृक्षारोपण तक सीमित नहीं है, बल्कि जल संरक्षण और पर्यावरणीय चेतना को जन आंदोलन में बदलने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने ग्रामीणजनों से अपील की कि वे इस अभियान से जुड़ें और अधिक से अधिक पौधारोपण कर धरती को हरा-भरा बनाने में योगदान दें।
इस अवसर पर कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच महावीर वर्मा, रेवा राम निषाद, धर्मेंद्र साहू, उप-सरपंच नीलू का, चम्पेश्वर वर्मा, परस वैष्णव, कंतेली सोसायटी अध्यक्ष भागीरथी साहू, टोप सिंह वर्मा, ओम नारायण वर्मा, यशवंत वर्मा, देवेन्द्र वर्मा, दुर्गेश चौहान, अर्जुन साहू, रत्नु सेन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Leave a Reply