N bharat,,,रायपुर।
राजधानी के ग्राम फुंडहर (प.ह.नं.-68, रा.नि.मं.-रायपुर-10, जिला रायपुर) के किसानों ने हीरा ग्रुप से जुड़े रितेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किसानों का कहना है कि वह शासन-प्रशासन पर दबाव बनाकर उनके पैतृक मकानों को तोड़ने की साजिश रच रहा है। इनका आरोप है कि रितेश कुमार अपनी जमीन से रास्ता निकालने के लिए उनके और आसपास के किसानों के घरों को छल-कपट और दबाव के जरिए तुड़वाना चाहता है, जिससे एक विशेष व्यक्ति को लाभ पहुंचाया जा सके।
पीड़ित परिवारों ने बताया कि उनका परिवार लगभग 30 वर्षों से उसी भूमि पर मकान बनाकर निवास कर रहा है, जो पैतृक संपत्ति है और जिसकी ऋण पुस्तिका क्रमांक 4243392 है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि अब तक किसी भी अधिकृत अधिकारी जैसे पटवारी, आर.आई., तहसीलदार या कलेक्टर कार्यालय से उन्हें भूमि सीमांकन अथवा निर्माण हटाने की कोई सूचना नहीं दी गई है। बल्कि यह जानकारी उन्हें तहसील कार्यालय में एक मित्र के माध्यम से मिली।
परिवार के सदस्यों — बनस राम निषाद, श्रीमती सावन बाई निषाद, रामानंद निषाद, सम्पत निषाद, घनाराम निषाद, धर्मेन्द्र निषाद, श्रीमती इंदिरा बाई सहित अन्य स्थानीय किसान — ने प्रशासन से इस कार्य को रोकने की मांग की है और कहा है कि यदि उनके घरों को तोड़ा गया तो वे आत्मदाह जैसे कड़े कदम उठाने को मजबूर होंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी रितेश कुमार और संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों की होगी।
किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस दुष्कृत्य को तत्काल प्रभाव से रोका जाए और गरीब किसानों के घरों को टूटने से बचाया जाए। साथ ही उन्होंने भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग भी की है।
Leave a Reply