बस्तर के युवाओं को मिले हक, गांवों को मिले सुविधाएं : नवनीत चांद
📍 जगदलपुर, 16 जून 2025 , – N .भारत न्यूज़
नगरनार स्थित एनएमडीसी प्लांट के मुख्य द्वार के सामने सोमवार को बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस “जे” छत्तीसगढ़ द्वारा एकजुट होकर महाधरना का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शन एनएमडीसी भर्ती प्रक्रिया में बस्तर के युवाओं के साथ हो रहे कथित भेदभाव और बस्तर के ग्रामीण अंचलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी के मुद्दे को लेकर किया गया।
इस आंदोलन का नेतृत्व मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस “जे” के संभागीय अध्यक्ष नवनीत चांद ने किया। उन्होंने मंच से कहा –
“बस्तर को आज तक उसका अधिकार नहीं मिला। रोजगार की बात हो या बुनियादी सुविधाओं की, यहां के लोग अब भी उपेक्षित हैं। जब भर्ती बस्तर के लिए है तो साक्षात्कार बाहर के महंगे होटल-रिसॉर्ट में क्यों? यह अन्याय अब बर्दाश्त नहीं होगा।”
![]()
![]()
नवनीत चांद ने साफ कहा कि एनएमडीसी में होने वाली भर्ती प्रक्रिया को स्थानीय नगरनार परिसर में ही आयोजित किया जाना चाहिए, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण युवा भी बराबरी से भाग ले सकें।
धरना स्थल पर बस्तर के विभिन्न गांवों से पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण, आदिवासी, कार्यकर्ता और बुजुर्ग शामिल हुए, जिन्होंने बस्तर की उपेक्षा पर नाराजगी जताई। मोर्चा ने मांग की कि –
- एनएमडीसी की रिक्तियों में बस्तर के युवाओं को प्राथमिकता मिले।
- गांवों में सड़क, शिक्षा, पानी और बिजली की व्यवस्था तत्काल की जाए।
- भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और स्थानीय सुविधा के अनुरूप हो।
आंदोलन के दौरान कई ग्रामीण प्रतिनिधियों और आदिवासी प्रमुखों ने भी मंच से अपने विचार रखे और मोर्चा के संघर्ष को समर्थन दिया।
मुक्ति मोर्चा ने चेतावनी दी कि जब तक बस्तरवासियों को न्याय नहीं मिलता, यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।
✍ संपादक – रविशंकर गुप्ता
📌 एन भारत न्यूज़ – आपकी आवाज़, आपके हक की लड़ाई

