संवाददाता – सौरभ सतपथी, महासमुंद
सरायपाली विकासखंड अंतर्गत विभिन्न शासकीय विद्यालयों में शाला प्रवेशोत्सव बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, पालकों एवं जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। नवप्रवेशी बच्चों का पारंपरिक तिलक, पुष्पहार व मिठाई से स्वागत किया गया। विद्यार्थियों को गणवेश, शैक्षणिक सामग्री, स्कूल बैग और मिष्ठान वितरित कर उत्साहित किया गया।
बालसी में सांस्कृतिक उल्लास और सम्मान के साथ हुआ आयोजन
शासकीय उच्च प्राथमिक शाला बालसी में सरपंच राधा सुकलाल राय, श्वेता जगतरत्नाकर, एसएमसी अध्यक्ष फकीर मोहन साहू, बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल, प्रभारी प्रधान पाठक रेखा चौधरी एवं अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। नवप्रवेशियों का स्वागत तिलक एवं माला से किया गया। आठवीं कक्षा में 75% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को स्कूल बैग, कॉपी-पेन देकर सम्मानित किया गया। साथ ही “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संदेश भी दिया गया।
सिरशोभा शाला में मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ शुभारंभ
शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में सरपंच तारा बाई चौहान, समिति अध्यक्ष सुरेंद्री भोई एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में बच्चों का स्वागत ताज, चंदन व पुष्पहार से किया गया। बच्चों को गणवेश, स्वादिष्ट खीर और मिष्ठान भी दिया गया। प्रधान पाठक दुर्वादल दीप एवं शिक्षक राजकुमार भोई ने बच्चों को अनुशासन, नियमितता और मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।
पाटसेन्द्री में जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया बच्चों का हौसला
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला पाटसेन्द्री में सरपंच तरुण कुमार पटेल, समिति अध्यक्ष दीपांजली, शिक्षकों और पालकों की उपस्थिति में नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत हुआ। गणवेश वितरण के साथ बच्चों को नियमित स्कूल आने का संकल्प दिलाया गया। सरपंच ने स्कूल की दर्ज संख्या और प्रवेश लक्ष्य की जानकारी ली। संकुल समन्वयक प्रभात कुमार मांझी ने शासकीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
कसडोल में पारंपरिक स्वागत और जलेबी से मुंह मीठा
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला कसडोल में पंचायत प्रतिनिधियों ने बच्चों को पगड़ी, गुलदस्ता एवं पुष्पहार देकर स्वागत किया। गणवेश वितरण के साथ पंचायत द्वारा बच्चों को जलेबी खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। सरपंच पद्मिनी मांझी, प्रधान पाठक क्रांति कुमार सतपथी सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।
मोहनमुंडा में मिठाई, कॉपी-पेन और गर्मजोशी के साथ स्वागत
शासकीय प्राथमिक शाला मोहनमुंडा में शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर नवप्रवेशियों को तिलक, पुष्पाहार, कॉपी, पेन, पहाड़ा और सोनपापड़ी देकर स्वागत किया गया। समिति अध्यक्ष टीकाराम सिदार, प्रधान पाठक रुपसिंह सिदार, पालक गौतम राठिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सिरबोड़ा में अधिकारियों की मौजूदगी ने बढ़ाया उत्साह
शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय सिरबोड़ा में डाइट की किरण कन्नौजे एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी ने विद्यालय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वच्छता और नियमित उपस्थिति के लिए प्रेरित किया।
सिंघोड़ा, चिवराकुटा में भी हर्षोल्लास से मना प्रवेशोत्सव
पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला सिंघोड़ा एवं प्राथमिक/उच्च प्राथमिक शाला चिवराकुटा में भी प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों को गणवेश एवं मिष्ठान वितरित कर उनका स्वागत किया गया।
निष्कर्षतः, सरायपाली क्षेत्र में शाला प्रवेशोत्सव न केवल नए सत्र की शुरुआत का प्रतीक रहा, बल्कि यह अवसर शिक्षा के प्रति जागरूकता, सामुदायिक भागीदारी और विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने वाला बन गया। सभी विद्यालयों में शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों और पालकों की सहभागिता सराहनीय रही।
✍️ सौरभ सतपथी
N. भारत न्यूज, महासमुंद
