जनता की बुनियादी सुविधाओं के लिए विधायक चातुरी नंद लगातार कर रही पहल
N bharat,,,,सरायपाली में स्थानीय विधायक चातुरी नंद की पहल से ग्राम खम्हारपाली में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। ट्रांसफार्मर खराब होने से ग्रामीण पिछले 5- 6 दिनों से अंधेरे में रहने को मजबूर थे। ट्रांसफार्मर लग जाने से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है।

गांव में लंबे समय से बिजली बाधित रहने के कारण ग्रामीणजन भारी परेशानी का सामना कर रहे थे। किसान अपनी सिंचाई व्यवस्था को लेकर चिंतित थे, वहीं विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। इसके साथ ही ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।

ग्रामीणों ने बिजली बंद की इस समस्या से क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद को अवगत कराते हुए जल्द नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए निवेदन किया था। विधायक चातुरी नंद ने ग्रामीणों की समस्या पर तुरंत संज्ञान लेकर बिजली विभाग के अफसरों से समन्वय स्थापित किया और प्राथमिकता के आधार पर ट्रांसफार्मर की स्थापना सुनिश्चित करवाई।

ग्राम खम्हारपाली के सरपंच सामरू सिदार ने विधायक चातुरी नंद का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बिजली बंद की समस्या को लेकर विधायक जी से हमने भेंट की थी और जल्द ही ट्रांसफार्मर लगाने का निवेदन था।
इसी तरह ग्राम खम्हारपाली के शिवेन्द्र साहू सुभाष साहू दिलीप मनोज अनिल दीनू राजू पिंटू हरीश तनय रजनी प्रशांत, शेतकुमार सुदाम सहित
ग्रामीणों ने विधायक चातुरी नंद के प्रति आभार व्यक्त किया।
