मुंगेली
छत्तीसगढ़ के शांत और अनुशासित कहे जाने वाले मुंगेली जिले से छत्तीसगढ़ पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला मामला सामने आया है। थाना लोरमी में पदस्थ आरक्षक रोशन पहाड़ी को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में झूमते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया। यह पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
वायरल वीडियो में आरक्षक वर्दी पहने हुए शराब भट्टी के पास बेसुध अवस्था में पड़ा दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोग उसे उठाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। वर्दीधारी का यह हाल देखकर आम जनता में गहरा आक्रोश देखा गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरक्षक को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। एसपी ने यह भी कहा कि –
“शराब भट्टी के आसपास पुलिसकर्मियों की संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें पहले भी आई हैं, लेकिन इस बार सीमा पार हो गई जब खुद एक आरक्षक वर्दी में इस हाल में दिखा।”
लोरमी के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा –
“यह न केवल कानून व्यवस्था की विफलता है बल्कि आम जनता की आस्था पर भी चोट है। अगर कानून के रक्षक खुद नशे में झूमते दिखेंगे तो जनता किस पर भरोसा करेगी?”
यह मामला फिर से पुलिस विभाग में अनुशासन और जवाबदेही पर सवाल खड़े करता है। अब देखना होगा कि इस मामले में जांच किस दिशा में जाती है और विभागीय कार्रवाई कितनी सख्त होती है।
N. भारत न्यूज़
Leave a Reply