नारी सम्मान, सेवा और समाजहित को समर्पित यह आयोजन छत्तीसगढ़ की धरती पर बना एक ऐतिहासिक क्षण…
N bharat,,,, रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित वृंदावन हॉल इस दिन एक ऐसे गौरवशाली और प्रेरणादायक क्षण का साक्षी बना, जहां नारी शक्ति, समाज सेवा और समर्पण को नमन किया गया। उदय चेरिटेबल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित “रानी अहिल्याबाई होल्कर सम्मान समारोह” एक ऐसा आयोजन बना, जिसने महिलाओं के योगदान को मंच, मान और सम्मान प्रदान किया।
कार्यक्रम में समाज के विविध क्षेत्रों – शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक जागरूकता, कला, प्रशासन, गौसेवा, महिला अधिकार, सांस्कृतिक धरोहर एवं ग्रामीण विकास – में अद्वितीय योगदान देने वाली 150 से अधिक महिलाएं और 10 प्रतिष्ठित संस्थाएं सम्मानित की गईं।
कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने वाले विशिष्ट जन…
कार्यक्रम अध्यक्ष
डॉ. उदयभान सिंह चौहान जी
(आदिवासी समाज के प्रणेता, चिंतक, समाज सुधारक)
विशिष्ट अतिथि
प्रो. डॉ. संजीव कर्मकार ‘वशिष्ठ’, सर्व समाज प्रांताध्यक्ष
श्रीमती ममता शर्मा, मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण, छत्तीसगढ़ शासन
श्री शताब्दी सुबोध पांडे, वरिष्ठ समाजसेवी
फाउंडेशन अध्यक्ष का भावुक और प्रेरणादायक वक्तव्य
श्रीमती सुषमा पटनायक जी, अध्यक्ष – उदय चेरिटेबल वेलफेयर फाउंडेशन, ने अपने विचार रखते हुए कहा:
> “गमों की आंच पर आंसुओं को उबालकर तो देखो,
बनेंगे रंग किसी पर डाल के तो देखो,
तुम्हारे दिल की चुभन जरूर कम होगी,
किसी के पांव के कांटे निकाल कर तो देखो।”
उन्होंने आगे कहा:
> “मैं ‘5 स’ – सुषमा, सेवा, संवेदना, समर्पण और समाज – इन पाँच मूल्यों में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करती हूं। यह मेरा नहीं, हर महिला का आदर्श बन सकता है। आज सम्मानित की गई सभी महिलाएं रानी अहिल्याबाई होल्कर जी की परंपरा को अपने आचरण में जीवित रखे हुए हैं।”
राज्यभर से आईं महिलाओं ने बढ़ाया समारोह का मान
यह समारोह रायपुर तक सीमित नहीं रहा। सम्मानित होने वाली महिलाएं दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर, खैरागढ़, राजनांदगांव, बलौदा बाजार और कबीरधाम जैसे जिलों से पधारीं, जिससे यह आयोजन राज्य स्तरीय गौरव सम्मान बन गया।
मंच संचालन की अद्भुत प्रस्तुति…
सुश्री श्रेया श्रीवास्तव ने मंच संचालन को अपनी प्रतिभा, संतुलन और ओजपूर्ण शैली से इतना अद्भुत, भव्य और सराहनीय बनाया कि पूरा हॉल मंत्रमुग्ध हो उठा। उनकी वाणी ने कार्यक्रम को गरिमा और गरिमा में श्रेष्ठता प्रदान की।
सफल आयोजन के सूत्रधार संयोजकगण…
श्री कमल जैन,श्रीमती धनलक्ष्मी दुबे,श्रीमती अरुणलता श्रीवास्तव,श्रीमती रेखा दुबे,श्रीमती आराधना खरे,श्री जयकरण,श्रीवास्तव,श्री बी.के. श्रीवास्तव,सुश्री दिव्या सुश्री सोना राजपूत सुश्री पूजा गुप्ता सुश्री अंजली देवांगन
इन सभी ने अपने परिश्रम, समर्पण और उत्कृष्ट समन्वय से आयोजन को सफलता की ऊँचाइयों तक पहुंचाया
नारी शक्ति का उत्सव, समाज सेवा का सम्मान, छत्तीसगढ़ का गौरव…
यह आयोजन केवल एक सम्मान समारोह नहीं था, बल्कि नारी चेतना, सामाजिक समर्पण और सकारात्मक परिवर्तन के लिए एक नव युग का उद्घोष था।
Leave a Reply