N bharat,,,,कुरूद विधानसभा में ग्रामीण हितग्राहियों तक राशन की समय पर पहुंच सुनिश्चित करने हेतु पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर जी* के सार्थक प्रयासों से
30 नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकानें प्रारंभ होगी।
यह पहल ग्रामीण हितग्राहियों को नज़दीक में एवं समय पर राशन उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।
अब राशन वितरण न केवल आसान होगा, बल्कि बिना किसी विलंब के साथ होगा।
इस जनकल्याणकारी योजना के लिए विधायक श्री अजय चंद्राकर जी का हार्दिक आभार एवं समस्त क्षेत्रवासियों को बहुत बहुत बधाई
*विकासखंड कुरूद अंतर्गत इन ग्रामों में खुलेगा नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान-*
लोहारपथरा, टिपानी, परखंदा, चर्रा, मडेली, परसवानी, खैरा, राखी, सौराबांधा, मरौद, चिरपोटी, भेन्डसर, कन्हारपुरी, बगदेही, कुकुहा, कानामुका, खपरी, चिन्वरी, सेमरा बी, मौरीखुर्द, भेलवाकुदा, सेमरा सी, नारी, कोसमर्रा, बगौद, मंदरौद।
*विकासखंड मगरलोड-*
खट्टी, मेघा, करेलीबड़ी एवं भेंडरी।
इन ग्रामों में उचित मूल्य की दुकानें खुलने से स्थानीय हितग्राहियों को राशन वितरण की सुविधा अब और अधिक निकट एवं सुलभ हो सकेगी।
Leave a Reply