N Bharat,,,सूरजपुर जिले के भास्कर पारा कोल परियोजना में प्रकाश इंड्रस्ट्रीज द्वारा संचालित किए जा रहे कोल माइंस को लेकर लोगों का ग़ुस्सा फुट पड़ा है,,जहां कलेक्टर के आदेश पर तीन गांवों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया था जिसको लेकर ग्रामीणों ने कोल माइंस का जबरदस्त विरोध किया,और सर्व सम्मति से खदान के विरोध में प्रस्ताव पारित किया,साथ ही कोल परिवहन पर रोक लगाने कि मांग कि,,दरअसल प्रकाश इंड्रस्ट्रीज द्वारा भैयाथान ब्लाक के भास्करपारा में संचालित कोल माइंस के विरोध में ग्रामीण उतर चुकें हैं,,जहां ग्रामीणों ने कंपनी पर नियमों का उल्लघंन करने किए गए वादों अनुसार सुविधाओं को शुरू नहीं करने के साथ नौकरी व मुआवजा में धांधली करने का आरोप लगा खदान को बंद करने की मांग की है,,जहां ग्रामीणों की राय जानने कलेक्टर ने तीन गांवों में विशेष रूप से ग्रामसभा का आयोजन करवाया थाAdobe Scan Jun 02, 2025

,,लेकिन ग्रामीणों के द्वारा प्रकाश इंड्रस्ट्रीज की नियमावली व तानाशाही से नाराज ग्रामीणों ने एक स्वर में कोयला खनन बंद करने की मांग कर दी,,हालांकि कंपनी के मातहतों के द्वारा ग्रामीणों से चर्चा करने की बात कही लेकिन ऐसा नहीं लगता कि जों रवैया प्रकाश इंड्रस्ट्रीज ने अपनाया है उससे ग्रामीण मानेंगे,,बहरहाल एक ओर जहां ग्रामीणों का विरोध बढ़ता जा रहा है वही प्रकाश इंड्रस्ट्रीज के द्वारा प्रशासन को झांसें में रख सहमति बता कार्य शुरू करने का भी विरोध झेलना पड़ रहा है ऐसे में खदान के संचालन पर संशय की स्थिति बनी हुई है जहां आने वाला वक्त ही बताएगा कि खदान संचालित रहेंगी या ग्रामीणो के विरोध के चलते कार्य बंद करना पड़ेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा,,,

