बलरामपुर। जिले के लिब्रा घाट में अवैध रेत खनन को रोकने गई वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम पर झारखंडी खनन माफिया ने हमला कर दिया। इस हमले में ट्रैक्टर चालक ने पुलिस दल पर वाहन चढ़ा दिया, जिससे आरक्षक शिव भजन सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और पुलिस व वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय ग्रामीणों द्वारा नदी किनारे अतिक्रमण और अवैध रेत खनन की शिकायत मिलने पर पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम मौके पर लिब्रा घाट पहुंची थी। जांच के दौरान टीम ने देखा कि झारखंड के खनन माफिया घाट पर अवैध रूप से रेत खनन कर रहे हैं। जब टीम ने इस खनन को रोकने की कोशिश की तो माफिया ने अचानक हमला कर दिया।
हमले के दौरान एक ट्रैक्टर चालक ने जानबूझकर वाहन को पुलिस दल की ओर मोड़ दिया और आरक्षक शिव भजन सिंह को कुचल दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। माफिया मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
यह घटना पुलिस और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है। बताया जा रहा है कि झारखंड से सटे इस इलाके में लंबे समय से अवैध रेत खनन का गोरखधंधा चल रहा है, जिसे रोकने के प्रयासों के बावजूद खनन माफिया लगातार सक्रिय हैं।
फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। आरक्षक की शहादत ने एक बार फिर अवैध खनन के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग को जोर दिया है।
