संवाददाता – सौरभ साहू
लोकेशन – सरगुजा संभाग, जिला रामानुजगंज/बलरामपुर (छत्तीसगढ़)
बलरामपुर। पांगन नदी किनारे युवती की संदिग्ध लाश मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया कि मृतिका की हत्या उसके प्रेमी शिवनारायण सिंह ने की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, 18 सितंबर 2025 को थाना सनावल के तारकेश्वरपुर पारा टूकूपाथर क्षेत्र में पांगन नदी किनारे एक युवती का शव मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की आशंका जताई गई, जिसके बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 55/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस की जांच में मृतिका का प्रेमी शिवनारायण सिंह संदिग्ध पाया गया। हिरासत में पूछताछ पर उसने कबूल किया कि 17 सितंबर की रात शराब के नशे में प्रेमिका से विवाद हुआ था। मोबाइल पर व्यस्त रहने की बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा बढ़ा, गुस्से में शिवनारायण ने स्टॉल से गला घोंटकर युवती की हत्या कर दी। बाद में सबूत मिटाने के लिए मोबाइल खेत में और स्टॉल नदी में फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतिका का मोबाइल और सिम बरामद कर लिया। पर्याप्त सबूतों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में एसडीओपी वाड्रफनगर राम अवतार ध्रुव, एसडीओपी रामानुजगंज बाजी लाल सिंह, थाना प्रभारी गजपति मिर्रे सहित पुलिस और साइबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
