*जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस*
दिनांक 11.05.2025
● *सुशासन तिहार शिविर में आमजनों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देकर किया जा रहा है जागरूक*
● *शिविरों में यातायात नियमों की जानकारी देकर, आमजनों को किया जा रहा है हेलमेट का वितरण*
● *कार्यक्रम में आमजनों को “समाधान सेल” एवं इसके उद्देश्यों के संबंध में दी जा रही है लगातार जानकारी*
● *शिकायत, समस्या अथवा अपराधिक गतिविधि की जानकारी समाधान हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 में देने हेतु किया जा रहा है प्रोत्साहित*
प्रतिदिन जिले के विभिन्न स्थानों में छत्तीसगढ़ शासन सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें *पुलिस अधीक्षक जिला बलौदाबाजार-भाटापारा श्रीमति भावना गुप्ता के निर्देशन में आमजनों को यातायात नियमों के संबंध में लगातार जागरूक किया जा रहा है तथा जिला पुलिस द्वारा प्रारंभ किए गए “समाधान सेल” एवं इसके उद्देश्यों के संबंध में भी लगातार जानकारी दी* जा रही है। सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम एवं आमजनों को सड़क दुर्घटना से बचाव एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित किये जा रहे *सुशासन तिहार शिविर में आने वाले आमजनों को यातायात नियमों की जानकारी दिया जा रहाहै। इसके साथ पुलिस टीम द्वारा आमजनों को हेलमेट भी वितरण किया* जा रहा है।
*सुशासन तिहार शिविर कार्यक्रम के दौरान श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में जिले में प्रारंभ किये गये “समाधान सेल” के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा* रही है। लोगों को इसके उद्देश्य के संबंध में जानकारी देकर बताया जा रहा है कि किसी भी प्रकार की *शिकायत, समस्या अथवा अपराधिक गतिविधि की जानकारी समाधान सेल में दिए गए हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 में व्हाट्सएप एवं कॉल के जरिए प्रदान की जा* सकती है, जिसमें जानकारी देने वाले का नाम एवं पता सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। “समाधान सेल” में की गई शिकायत का तुरंत निराकरण भी किया जाएगा। *”समाधान सेल” का मुख्य उद्देश्य आम जनों की समस्याओं का तत्काल निराकरण कर उन्हें राहत पहुंचाना है।* इस संबंध में सुशासन तिहार शिविरों में लोगों को पाम्पलेट के जरिए समाधान सेल के संबंध में जानकारी देकर पुलिस संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी “समाधान सेल” में देने हेतु लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है।
Leave a Reply