N bharat news,,,,,आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गनौद,नया रायपुर में “सुशासन तिहार 2025” के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री दर्जा एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, माननीय गुरु खुशवंत साहेब जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
माननीय गुरु साहेब जी ने शिविर में उपस्थित नागरिकों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। जनसमस्याओं के शीघ्र समाधान की दिशा में यह शिविर एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। इस अवसर पर विभिन्न हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सामग्री एवं आवश्यक उपकरण वितरित किए गए। साथ ही, मंत्री जी ने स्टॉलों का अवलोकन कर विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
समाधान शिविर में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी,जनप्रतिनिधिगण,अधिकारी-कर्मचारी, कार्यकर्ता साथी तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
