N bharat news,,,,,,रायपुर (छ.ग.)। आज श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय गुढ़ियारी मच्छी तालाब स्थित हनुमान मंदिर में महाआरती में सम्मिलित होकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिये एवं छत्तीसगढ़ के जनमानस की सुख समृद्धि के लिए शुभकामना की। तत्पश्चात् पश्चिम विधानसभा सहित रायपुर अंतर्गत विभिन्न स्थानों में आयोजित हो रहे श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं भण्डारे में भी सम्मिलित हुए।
रायपुर पश्चिम क्षेत्र की जनता अपने जनसेवक पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के धार्मिक प्रवृत्ति से भलीभाँति अवगत् हैं, जिसके फलस्वरूप क्षेत्र की जनता उन्हें अपने सुख और दुःख दोनों आयोजनों में आमंत्रित करना भूले नहीं भूलती हैं। ऐसे ही आज के श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं विभिन्न स्थानों, मन्दिरों में आयोजित भण्डारे में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को क्षेत्रवासियों ने आमंत्रित किया था, इन सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर भण्डारा वितरण में स्वयं योगदान दिये।
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय आज पश्चिम विधानसभा समेत रायपुर अंतर्गत हनुमान मंदिर मच्छी तालाब गुढ़ियारी पड़ाव, कोटा कॉलोनी, नालन्दा परिसर के सामने, मारूति विहार उद्यान मोहबा बाजार, सिंगापुर सिटी के बाजू में, कंचन अश्व परिसर, सात दुकान के सामने डीडी नगर, कर्बला पारा चौबे कॉलोनी, एफसीआई गोदाम के पास कलिंग नगर गुढ़ियारी, अर्जुन नगर समता कॉलोनी, हनुमान वाटिका हीरापुर, फाईबर फैक्ट्री के पीछे गणेश नगर रायपुरा, एकता चौंक डंगनिया, संजय नगर सरोना, सेंट्रल वेयर हाउस के सामने शास्त्री नगर, भारत माता चौंक के आगे शंकराचार्य स्कूल के सामने एकता नगर चौंक गुढ़ियारी, कोटा मार्ग मोहबा बाजार अण्डर ब्रिज के नीचे, छोटा भवानी नगर कोटा, बौद्ध संघ गुढ़ियारी, सार्वजनिक शिशु काली हनुमान मंदिर बलभीम नगर युगबोध प्रकाशन के पीछे समता कॉलोनी, अशोक नगर गुढ़ियारी, बंजारी नगर, हनुमान मंदिर, स्कूल के बाजू में कोटा मार्ग मोहबा बाजार, अम्बेडकर चौंक से क्रेस्ट ग्रीन सोसाइटी दिशा कॉलेज के बाजू कोटा रोड सरस्वती नगर, रामसागर पारा, यादव पारा रायपुरा, बजरंग यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब आमानाका उत्कल बस्ती इत्यादि स्थानों में आयोजित श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में विधायक विकास उपाध्याय उपस्थित हुए एवं भगवान श्री हनुमान जी से विनती कर समस्त क्षेत्रवासियों सहित छत्तीसगढ़ के जनमानस की सुख समृद्धि बनी रहे ऐसी कामना की।
Leave a Reply