प्रदेश भर के सभी एनएचएम कर्मचारी लेंगे सामूहिक अवकाश
N bharat news,,,रायपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के 20 वर्ष पूर्ण होने पर 15 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में राज्य स्तरीय महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम स्व. लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में होगा, जिसमें प्रदेशभर से हजारों एनएचएम संविदा कर्मचारी शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ. अमित मिरी,डॉ रविशंकर दीक्षित, कौशलेश तिवारी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम मोहन दुबे और प्रदेश मिडिया प्रभारी पूरन दास ने बताया कि सम्मेलन में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व स्वास्थ्य एवं वित्त मंत्री अमर अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
प्रदेश महासचिव कौशलेस तिवारी ने कहा कि “महासम्मेलन में भाग लेनेप्रदेश के सभी एनएचएम कर्मी सामूहिक अवकाश लेकर बिलासपुर रवाना होंगे। यह सम्मेलन हमारे अधिकारों के लिए एकजुटता का प्रतीक है।”
ज्ञातहो कि राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन 12 अप्रैल 2005 को भारत सरकार ने ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाने के लिए इस मिशन का शुरुआत किया था जो आज मिल का पत्थर साबित हुवा हैं और आमजनता को इसका बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जा रहा हैं.
एनएचएम कर्मियों का कहना है कि बीते 20 वर्षों से स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ बनकर कार्य करने के बावजूद उन्हें आज तक नियमितीकरण, ग्रेड-पे, पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति, चिकित्सा अवकाश जैसी सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं। कोरोना महामारी के दौरान कई कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना सेवाएं दीं, फिर भी उनकी मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
महासम्मेलन के माध्यम से कर्मचारी सरकार का ध्यान अपनी लंबित मांगों की ओर आकर्षित करेंगे और शीघ्र समाधान की अपेक्षा करेंगे।
Leave a Reply