N Bharat News,,,,- सूरजपुर – नगरपालिका परिषद सूरजपुर के प्रतिष्ठापूर्ण हुए उपाध्यक्ष चुनाव में भाजपा ने कब्जा जमाया है,,जहां भाजपा प्रत्याशी शैलेष अग्रवाल नगरपालिका के उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं,,दरअसल नगरपालिका परिषद सूरजपुर के उपाध्यक्ष के लिए आज चुनाव होना था जिसमें भाजपा ने वार्ड क्रमांक 06 के पार्षद शैलेष अग्रवाल उर्फ शैलु को अपना प्रत्याशी बनाया था वही कांग्रेस ने वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद मंजुलता गोयल को अपना प्रत्याशी बनाया था,,जहां शैलेष अग्रवाल को 11 मत मिले वहीं मंजुलता गोयल को 8 मत प्राप्त हुए,
,वही तीन मतों से भाजपा के शैलेष अग्रवाल विजयी हुए,, जहां भाजपा जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी ने कहा कि जनता के विश्वास पर खरा उतरना ही हमारी प्राथमिकता है जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है जहां विकास के कार्यों को किया जाएगा,,वही नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष शैलेष अग्रवाल ने कहा कि जनता ने जो विश्वास जताया है उनके विश्वास को टुटने नहीं देंगे शहर के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे,,वही अब ट्रीपल इंजन की सरकार में निरंतर विकास होंगे,,,,
बाइट – मुरली मनोहर सोनी,, जिलाध्यक्ष भाजपा
बाइट – शैलेष अग्रवाल उर्फ शैलु,,नव निर्वाचित उपाध्यक्ष,, नगरपालिका परिषद सूरजपुर
Leave a Reply