N Bharat News,,,,,खरोरा नगर में विशाल जनसभा में उमड़ा जन सैलाब, जिसमें छत्तीसगढ़ के माननीय मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी और क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा जी ने जनता के बीच पहुँचकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों के लिए समर्थन माँगा।
सभा के दौरान विधायक अनुज शर्मा जी ने कहा, “हमर सरकार ह दाई बहिनी मन ला महतारी वंदन दे के भाई के फर्ज़ ल निभाइस हे, अब दीदी मन ह चुनाव ल जीता के बहिनी के फर्ज़ ल निभाही।” इस संदेश के माध्यम से उन्होंने महिलाओं और बहनों से भाजपा के समर्थन में आगे आने की अपील की।
कार्यक्रम के अंतर्गत खरोरा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 02 और 06 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी एवं अध्यक्ष पद प्रत्याशी श्रीमती सुनीता सोनी जी के समर्थन में प्रचार किया गया। जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का संकल्प लिया।
नेताओं ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार के तहत खरोरा नगर में अनेक विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें अधोसंरचना, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल
Leave a Reply