मुंगेली जिला के अंतर्गत विचारपुर (शुक्लाभाटा)धान उपार्जन केंद्र में धान उठाव की समस्या देखने को मिला है।उपार्जन केंद्र में क्षमता से सात गुणा ज्यादा धान प्रबंधक के द्वारा खरीदा जा चुका है।उठाव नहीं होने के कारण धान खरीद केंद्र में किसानों से धान लेके रखने के लिए और पर्याप्त जगह नहीं हैं जिसके कारण कुछ दिनों के लिए धान खरीदी बंद भी करना पड़ा, जिससे किसानों को लाए गए धान को वापस घर ले जाना पड़ा जिससे किसानों को परेशानियों के साथ साथ आर्थिक रूप से भी छती का सामना करना पड़ा। समिति के द्वारा समस्या को कलेक्टर एवं विभागीय अन्य अधिकारियों को लिखित रुप से लगभग सात बार अवगत कराया गया है ताकि जल्द से जल्द उठाओ हो पाए लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं मिला है
देखिए वीडियो
Leave a Reply