बिलासपुर जिले के पोड़ी (घुटको) धान उपार्जन केंद्र में लगातार भ्रष्टाचार देखने को मिला रहा, उपार्जन केंद्र के प्रबंधक रूद्र तिवारी के सानिध्य में किसानों से तौल में अधिक धान लेने, किसानों से पैसा वसूलने की शिकायत सामने आई है इतना ही नहीं धान उपार्जन केंद्र में कई त्रुटियां देखी गई धान के छल्ली के पहले धान की सुरक्षा के लिए भूसी की बोरी रखने का प्रावधान है जो कही देखने को नहीं मिला। किसान हमारे अन्ना दाता है ,बहुत कठिन परिश्रम कर धान को उपजते है जिससे पूरा देश भोजन कर पाता है जो हमें जीवित रहने के लिए बहुत जरूरी है, हैरान करने वाली बात यह है कि धान को बेरी में रखने के बजाय जमीन में कूड़े की भाती फेक दिया गया है, जो किसानों का अपमान है। पत्रकारों के द्वारा इस पे सवाल करने पे प्रबंधक रूद्र तिवारी ने कहा कि इस धान उपार्जन केंद्र में किसी की नहीं चलती यहां मै ही तहसीलदार हु और मैं ही कलेक्टर, यहां सिर्फ मेरा चलता और मेरे ऊपर बड़े नेता का हाथ है। अपना ख्याल रखो वैसे भी पत्रकारों के ऊपर खतरा बढ़ रहा है सम्भल के चलो। इस बात से साफ हो जाता है कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा कहा से मिल रहा है,इस विषय पे अधिकारी (न. तहसीलदार)रितिका अग्रवाल से बात करने पे उन्होंने बताया की उनके द्वारा पोड़ी धान उपार्जन का निरीक्षण किया गया है जिसमें त्रुटि पाई गई है प्रबंधक रूद्र तिवारी की शिकायत पहले भी आ चुकी है और जिसकी जानकारी कलेक्टर महोदय को दे दिया गया है। अब सवाल ये है की अब तक प्रबंधक रूद्र तिवारी के ऊपर कार्यवाही क्यों नहीं की गई?
Leave a Reply