Breking news,महापौर चुनाव को लेकर सबसे दिलचस्प खबर… पति तैयार, पत्नी का इनकार!

Spread the love

 

New Bharat news,,,,,, रायपुर छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े नगर निगम में महापौर पद को लेकर दिलचस्प खबर सामने आई है। अब तक महापौर रहे एजाज ढेबर ने इस पद के लिए अपनी धर्मपत्नी अंजुमन ढेबर का नाम सामने किया है, लेकिन उनकी धर्मपत्नी अंजुमन ढेबर ने खुद के स्थान पर कांग्रेस की किसी समर्पित महिला कार्यकर्ता को टिकट देने की बात कही है।

Oplus_131072

पति तैयार और पत्नी के इनकार के इस मामले ने न सिर्फ मेयर एजाज ढेबर, बल्कि पार्टी के भीतर भी हर किसी को हैरत में डाल दिया है। एजाज ढेबर की धर्मपत्नी ने कहा कि राजनीति में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। मेरे पति बीते ढाई दशक से राजनीति में हैं और इसे मैंने बारीकी से महसूस किया है। इसलिए कह सकती हूं कि कई महिलाएं भी काफी परिश्रम कर राजनीति कर रही हैं। ऐसे में सिर्फ महापौर की पत्नी हाेने की वजह से मुझे टिकट दिए जाने के स्थान पर ऐसी समर्पित महिलाओं को टिकट दिया जाना चाहिए। दूसरी ओर एजाज ढेबर का कहना है कि महापौर के रूप में उन्होंने शहर का खूब विकास किया है। अब उनके स्थान पर उनकी पत्नी को टिकट दिया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *