Oplus_131072
New Bharat news,,,, रायपुर में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने ईडी की कार्रवाई के बाद पहली बार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। शराब घोटाले में घिरे लखमा ने ईडी का शिकंजा कसने के बाद कहा है कि यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। विधानसभा में मैंने सरकार के खिलाफ बहुत से मामले उठाएं हैं इसलिए मेरे घर पर छापा मारा गया। मैं अनपढ़ हूं अधिकारियों ने गड़बड़ी की, मुझको अंधेरे में रखा गया।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे इस घोटाले के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मुझसे संपत्ति की जानकारी मांगी है जिसके लिए मैंने समय मांगा है पूरी जानकारी दूंगा। पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि उनका और उनके बेटे का मोबाइल ED के अफसर अपने साथ ले गए है। ईडी की टीम कल शाम आठ बजे तक थे, मेरे घर से एक कागज का टुकड़ा तक नहीं मिला। बेड, बिस्तर , चूल्हा सभी जगह जांच किए पूरा घर चेक किए। खाना खाये लेकिन 100 रुपए भी नहीं मिला। कितना संपत्ति है पूछ रहे थे।

उन्होंने आगे बताया कि ईडी की टीम ने कोई जबरदस्ती नहीं किया। 2 जनवरी तक सम्पत्ति की जानकारी देने का समय दिया है। शराब घोटाले में अधिकारियों ने गड़बड़ी की है। आगे कहा कि निकाय, नगर पंचायत चुनाव को देखते हुए बदले की राजनीती और कार्रवाई की जा रही है। मेरा मोबाइल भी साथ ले गए है। सुशील ओझा के बारे में मुझसे पूछताछ कर रहे थे विधानसभा में मैंने मुद्दा उठाया था इसलिए मुझ पर कार्यवाही किया गया है।
