*थाना लोहंडीगुड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पारापुर के बड़े बाहर नाला से नीचे मोटरसाइकिल से गिरने से युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई* आज दिनांक 27/12/24 को दोपहर 3:00 बजे करीबन ग्राम पारापुर पटेलपारा के आगे बड़े बाहर नाला पुल से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिरने से सिर मे गंभीर चोट आने से मो.सा. चालक जुगधर करटामी पिता सुकरू करटामी उम्र 35 वर्ष करीबन निवासी ग्राम कस्तुरपाल थाना मारडूम की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी । मृतक साप्ताहिक बाजार लोहण्डीगुड़ा से वापस अपने गांव जाने के दौरान यह हादसा हुआ है। लोहंडीगुड़ा पुलिस के द्वारा प्रकरण कायम कर अग्रीम जांच कार्यवाही की जा रही है।

