चाकू से वार कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले कुल 04 आरोपी गिरफ्तार*   थाना पंडरी क्षेत्र में दिये थे मोबाईल व नगदी रकम लूट की घटना को अंजाम।

Spread the love

 

 

New Bharat news,,,,,रायपुर पुलिस

दिनांक 05.12.24

चाकू से वार कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले कुल 04 आरोपी गिरफ्तार*

थाना पंडरी क्षेत्र में दिये थे मोबाईल व नगदी रकम लूट की घटना को अंजाम।

* एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पंडरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों को चिन्हांकित कर किया गया गिरफ्तार।*

 

* आरोपी वंश पाठक उर्फ छोटू उर्फ बाबू पूर्व में भी थाना सिविल लाईन से हत्या के प्रयास तथा थाना देवेन्द्र नगर से मारपीट के प्रकरणों में रह चुका है जेल निरूद्ध।*

 

* आरोपियों के कब्जे से लूट की नगदी रकम, 04 नग मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी/04/पीपी/3445 तथा 01 नग लोहे का चाकू किया गया है जप्त।*

* आरोपियों के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 336/24 धारा 309(6), 111, 3(5) बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।*

 

विवरण – प्रार्थी योगेश धनकर ने थाना पण्डरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने दोस्त के साथ दिनांक 03.12.2024 को रात्रि करीब 09.30 बजे देशी शराब दुकान मोवा रायपुर के पास खड़ा था, इसी दौरान वहां पर स्कूटी क्रमांक सी जी/04/पी पी/3445 में सवार 03 व्यक्ति आकर अपने पास रखें चाकू से प्रार्थी के ऊपर वार कर प्रार्थी को चोट पहुंचा कर उसके पैंट के जेब में रखें नगदी रकम को लूट लिये तथा चाकू से वार करने के बाद अपने 01 अन्य साथी को बुलाकर उसके साथ फरार हो गये। जिस पर प्रार्थी थाना में रिपोर्ट करने गया तो पता चला कि उक्त दोपहिया वाहन में सवार आरोपियों द्वारा भी 02 अन्य व्यक्ति प्रहलाद कुमार निषाद एवं मनोज यादव के शरीर में भी चाकू से वार कर उनके पास रखें मोबाईल फोन एवं नगदी रकम को लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 336/24 धारा 309(6), 111, 3(5) बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

लूट के प्रकरण को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री अजय कुमार (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी पण्डरी को अज्ञात आरोपियों की जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पण्डरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए अज्ञात आरोपियों द्वारा घटना में उपयोग किये गये वाहन के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपी वंश पाठक उर्फ छोटू उर्फ बाबू, सागरदास मानिकपुरी, जय बेहरा एवं करण उर्फ कुमार सागर की पतासाजी कर पकड़ा गया। घटनाओं के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा लूट की उक्त घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

 

जिस पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की नगदी रकम, 04 नग मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी/04/पीपी/3445 तथा 01 नग लोहे का चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

 

आरोपी वंश पाठक उर्फ छोटू उर्फ बाबू पूर्व में भी थाना सिविल लाईन से हत्या के प्रयास तथा थाना देवेन्द्र नगर से मारपीट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।

 

*गिरफ्तार आरोपी*

 

*01. वंश पाठक उर्फ छोटू उर्फ बाबू पिता स्व. उत्तम पाठक उम्र 20 साल निवासी दुर्गा नगर पण्डरी पुराना शितला मंदिर के पास थाना देवेन्द्र नगर रायपुर। हाल पता सरकारी स्कूल के पास थाना खमतराई रायपुर।*

 

*02. सागरदास मानिकपुरी पिता बालकदास मानिकपुरी उम्र 19 साल निवासी वक्फ बोर्ड कार्यालय के पास थाना सिविल लाईन रायपुर।*

 

*03. जय बेहरा पिता संतोष बेहरा उम्र 19 साल निवासी सेक्टर 03 राजराजेश्वरी मंदिर के सामने थाना देवेन्द्र नगर रायपुर।*

 

*04. करण उर्फ कुमार सागर पिता जयलाल सागर उम्र 19 साल निवासी कर्मा विद्या मंदिर स्कूल के पास थाना देवेन्द्र नगर रायपुर।*

 

*कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश देवांगन थाना प्रभारी पण्डरी, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, आर. प्रमोद बेहरा, महेन्द्र साहू, आशीष पाण्डेय, विकास क्षत्री, हिमांशु राठौड़ तथा थाना पंडरी से सउनि. चंद्रशेखर पटेल एवं आर. दुष्यंत बांधे की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *