हर घर और हर परिवार को योजनाओं का लाभ देंगे विधायक सुनील सोनी ऐतिहासिक जीत के लिए आप सभी का आभार 

Spread the love

 

 

 

 

New Bharat news,,,,, रायपुर में 05.12.2024। नवनिर्वाचित विधायक सुनील कुमार सोनी की आभार रैली आज दक्षिण विधानसभा की 3 वार्डों के मुख्यमार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान उन्होंने आमजनों का अभिवादन करते हुए ऐतिहासिक जीत के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लोक कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा, लोक वाद्ययंत्रों एवं नृत्य के साथ आभार रैली की अगुवाई की। आम नागरिकों ने विधायक श्री सोनी का पुष्पवर्षा और फूलमालाओं से स्वागत किया।

विधायक सुनील सोनी ने कहा कि मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास किया और इस विश्वास पर हम खरा उतरेंगे। भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देने के लिए निकला हूॅ और मैं वादा करता हूॅ कि हर घर और हर परिवार को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। विकास की बयार हर दरवाजे पर होगी कोई घर या परिवार विकास से अछूता नहीं होगा।

आभार रैली का शुभारंभ सिद्धार्थ चौक से किया गया। रैली भारतीय जनता पार्टी पुरानी बस्ती मंडल के तीन वार्ड क्रमशः शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड, शहीद राजीव पाण्डेय वार्ड ंतथा मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड में समाप्त हुई।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय अग्रवाल, रमेश सिंह ठाकुर मोहन एंटी, रामकृष्ण धीवर, सालिक सिंह ठाकुर, सुभाष तिवारी, सुनील वान्दरे, आशीष धनगर, अभिषेक तिवारी, श्यामसुंदर अग्रवाल, बद्री गुप्ता, चंद्रपाल धनगर, मनीष करनभुंजे, गौरी यदु, कविता साहू, रानू धनगर, चक्रधारी जगत, संतोष छत्री, मनीष मिश्रा, बबन शाह, पिन्टा यादव, मंजू मयंक श्रीवास्तव, सहित अनेक गणमान्य नागरिकगण, व्यापारीगण, महिलायें, युवा, भाजपा पदाधिकारीगण, नेतागण, पार्षदगण, मंडल पदाधिकारीगण, सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण, शक्ति केन्द्र तथा बुथ अध्यक्ष एवं उनके टीम के सदस्यगण सहित हजारों की संख्या में आम नागरिकगण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *