New bharat news,,,,,रायपुर, 28 नवंबर 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा में रायपुर दक्षिण से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक श्री सुनील सोनी को विधानसभा परिसर स्थित समिति कक्ष में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई और श्री सुनील सोनी को बधाई देते हुए उनके आगामी कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं व्यक्त कीं।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने श्री सुनील सोनी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए उन्हें विधायक के रूप में नए दायित्वों के शुभकामनाएं देते हुए कहा “श्री सुनील सोनी जी ने सांसद और महापौर के रूप में रायपुर का निरंतर विकास किया और अब रायपुर दक्षिण विधानसभा के विधायक के रूप उनकी मेहनत, प्रतिबद्धता और सेवा भावना से रायपुर दक्षिण विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।”
इस विशेष अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में आयोजित शपथ ग्रहण में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री पवन साय जी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी, रायपुर से सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल जी, वन मंत्री श्री केदार कश्यप जी, खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल जी, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी, श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन जी, बिल्हा से विधायक व पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री धरम लाल कौशिक जी, धरसींवा विधायक श्री अनुज शर्मा जी, आरंग विधायक गुरु खुशवंत सिंह जी, रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा जी, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोती लाल साहू जी और रायपुर पश्चिम से विधायक श्री राजेश मूणत जी सहित अन्य विधायक और गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
Leave a Reply