थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत लाभाण्डी स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के बाहर खड़ी स्कूल वैन में आग लगाने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

 

New bharat news,,,,,,रायपुर पुलिस

दिनांक 28.11.2024

थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत लाभाण्डी स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के बाहर खड़ी स्कूल वैन में आग लगाने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

विवरण – प्रार्थी अनिल साल्वे ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में रहता है तथा स्कूल वैन चलाने का काम करता है। रोज की तरह प्रार्थी दिनांक 26.11.2024 को स्कूल वैन क्रमांक सी जी/04/एच एन/4654 में स्कूली बच्चो को बैठाकर सेंट जेवियर्स स्कूल सूरज नगर लाभांडी तेलीबांधा सुबह करीबन 09.00 बजे छोडकर वाहन को सेंट जेवियर्स स्कूल के बाहर रोड किनारे खडी कर कुछ दूरी में अन्य ड्रायवर साथियो के साथ बात कर रहा था। प्रार्थी दोपहर 12.15 बजे देखा तो उसकी वाहन में आग लग गया था, वाहन पूरी तरह से जल रही थी, उसी समय 02 अज्ञात लडके वाहन के पास से भागते दिखाई दिये। कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के उक्त वाहन में आग लगाकर जला दिया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 762/24 धारा 326 (एफ) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। सदस्यों द्वारा प्रार्थी से अज्ञात लड़कों के संबंघ में पूछताछ करने के साथ ही घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना मंे संलिप्त आरोपी पंकज बंजारे एवं जीवेश जोशी द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर वाहन में आग लगाकर जलाने की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया, जिस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।

 

आरोपी पंकज बंजारे एवं जीवेश जोशी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ग्लैमर मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/के ई/7009 को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

 

प्रकरण में संलिप्त एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

 

*गिरफ्तार आरोपी*

 

*01. पंकज बंजारे पिता अमर बंजारे उम्र 22 साल निवासी मारूति ब्रेड फैक्ट्री के पास सतनामी पारा थाना तेलीबांधा रायपुर।*

 

*02. जीवेश जोशी पिता ईतवारी राम उम्र 23 साल निवासी सुलभ के पास सतनामी पारा थाना तेलीबांधा रायपुर।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *