New bharat news,,,,,रायपुर पुलिस दिनांक 19.11.2024
मामूली विवाद को लेकर आग लगाकर जानलेवा हमला की घटना को अंजाम देने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार थाना पुरानीबस्ती क्षेत्रांतर्गत बुढ़ेश्वर चौक पास दिये थे घटना को अंजाम।
मामूली विवाद बना घटना का कारण।
आरोपियों द्वारा दिनांक घटना को सोते हुए प्रार्थी के कंबल के ऊपर पेट्रोल फेंककर लगा दिये थे आग।*
* आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपिहया वाहन, लाईटर एवं अन्य आला जरब किया गया है जप्त।*
* आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 501/24 धारा 109(1), 3(5) बी.एन.एस का अपराध किया गय है पंजीबद्ध।*
विवरण – प्रार्थी हेमलाल देवांगन ने थाना पुरानीबस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बुढेश्वर चौक के पास रहता है तथा बुढेश्वर चौक के चबुतरा में ही सोता है। दो दिवस पूर्व छोटू उर्फ गणेश पंसारी के पान ठेला के पास एक अज्ञात व्यक्ति से प्रार्थी का विवाद हो गया था जिस पर उसके द्वारा प्रार्थी को बुढ़ेश्वर चौक चबुतरा में सोयेगा तो जला दूंगा कहा था। दिनांक 18.11.2024 को प्रार्थी प्रतिदिन की तरह बुढेश्वर चौक में बरगद पेड़ के नीचे चबुतरा में दोस्त के साथ सोया हुआ था, कि रात्रि लगभग 01.40 बजे प्रार्थी ओढे हुए कम्बल के उपर आग जलने का जलन होने से अचानक उठा एवं देखा कि अज्ञात तीन व्यक्ति उसकी जान लेने की नियत से उसे आग लगाकर दोपहिया वाहन से फरार हो रहे थे। प्रार्थी के शरीर पर आग लगने के कारण उसके दोनो हांथ, दोनो पैर, सिना, पेट जल गया था। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 501/24 धारा 109(1), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती श्री राजेश देवांगन तथा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी पुरानी बस्ती को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के संबंध में मुत्जर्रर, उसके साथी तथा आस-पास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करन प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देने हेतु जिस दोपहिया का उपयोग किया गया था उसके संबंध में भी जानकारी एकत्रित करते हुए आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आजाद चौक निवासी अंशूल सोनी उर्फ आशीष की पतासाजी कर पकड़ा गया। घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी अंकित अवधिया एवं भूपेन्द्र सोनी के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी अंकित अवधिया एवं भूपेन्द्र सोनी की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।
जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से घटना में संलिप्त दोपहिया वाहन, लाईटर एवं अन्य आलाजरब जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी-*
*01. अंशूल सोनी उर्फ आशीष पिता स्व. गिरधारी लाल सोनी उम्र 29 साल निवासी सत्यनारायण मंदिर के पास ब्राम्हणपारा आजाद चौक रायपुर।*
*02. अंकित अवधिया पिता हेमन्त अवधिया उम्र 25 साल निवासी अवधियापारा पुरानीबस्ती।*
*03 भूपेन्द्र सोनी पिता स्व. मनीराम सोनी उम्र 29 साल निवासी लीली चौक पुरानीबस्ती ।*
*कार्यवाही में निरीक्षक योगेश कश्यप थाना प्रभारी पुरानीबस्ती, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. अनिल पाण्डेय, गुरूदयाल सिंह, महेन्द्र राजपूत, आर. भूपेन्द्र मिश्रा, प्रशांत शुक्ला, कमल धनगर, अजय चौधरी थाना पुरानी बस्ती से सउनि जीवन लाल पारकर, आर. सुनील शुक्ला तथा परदेसी राम कटारे की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।*
Leave a Reply