N bharat,,,,, रायपुर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा सामान्य आवास योजना के तहत 2016 से 30 एकड़ क्षेत्रफल में प्रारंभ की गयी कालोनी सेजबहार फेस 2 में लगभग 400 परिवारों को बसाया जाएगा। वर्तमान में लगभग 200 परिवार निवासरत है। कालोनीवासी विगत 5 वर्षों से विभिन्न स्तर पर निम्नानुसार समस्याओं के निराकरण लिए संघर्षरत हैं पर सुनवाई नही हो रही है

1. ब्रोसर में बतायी गयी मुख्य सुविधा बाउन्डीवाल से सुरक्षित परिसर के लिए अनेकों बार ध्यानाकृष्ट किए जाने के बावजूद हर बार बस यही आश्वासन दिया जाता है कि टेंडर हो गया है जल्द ही काम शुरु हो जाएगा। किंतु बाउन्डीवाल की मरम्मत नही की गयी । दरअसल जो बाउन्डी वाल जो बनायी गयी है वह जमीन से लगभग 2-3 फीट उपर बनायी गयी है और कई जगहों से टूटी हुई है। आधी अधूरी बाउन्डीवाल के कारण परिसर में आवारा पशुओं का जमघट लग जाता है। जिससे कालोनी गोबर कालोनी के नाम से विख्यात हो गयी है। इसके साथ ही आपराधिक घटनाओं का डर बना रहता है। अतः इसकी शीघ्र मरम्मत करायी जाय।
2 ब्रोसर में बतायी गयी दूसरी मुख्य सुविधा में से क्लब हाउस की सुविधा ने लोगों को आकर्षित किया। बड़ी बेसब्री से लोग इसका इंतजार करते रहे। किंतु जब भवन बनकर तैयार हुआ तब बोर्ड द्वारा इसका संचालन बाहरी एजेंसी को दिए जाने हेतु टेंडर निकाला गया है। जो कि केताओं के साथ घोका है। क्योंकि एजेंसी द्वारा आय हेतु बाहरी लोगों को उपयोग हेतु दी जाएगी जिससे वक्त जरुरत में कालोनी वासियों को सुविधा नही मिल पाएगी। इसके साथ ही कालोनी की शांति और सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित होगी।
बिजली पानी साफ सफाई की उचित व्यवस्था कर इसे कालोनी की सोसाइटी को सौंपा जाए।
3. ब्रोसर में बतायी गयी तीसरी मुख्य सुविधा कामन एरिया में 24 घंटे बिजली कहा गया है किंतु कम क्षमता वाले टांसफार्मर लगाए गए हैं लोड अधिक होने के कारण डिपिंग की समस्या से बारंबार बिजली गोल होने से कालोनीवासी त्रस्त हैं इसका उचित समाधान किया जाय।
4.
जलकर सरचार्ज मनमाने ढंग से जोड़ा जा रहा है जबकि अत्यधिक राशि वसूलने के कारण विलंब के लिये बोर्ड जिम्मेदार है। क्योकि बोर्ड बिना फिल्टर किए हुए पानी का 450 रु. मासिक तक वसूली जा रही है जबकि नगर निगम मात्र 200 रु. में फिल्टर्ड पानी दे रही है। अत्यधिक जलकर लेने को लेकर उपभोक्ता आयोग में मामला विचाराधीन है। निराकरण तक सरचार्ज न जोड़ा जाय। वही ब्रोसर में ओवर हेड टैंक से 24 घंटे पानी देने का वादा किया गया है पर आज दिनांक तक ओवर हेड टैंक नही बनाया गया है।
5. शासन के नियमानुसार 1500 वर्ग फीट से अधिक के मकानों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाना अनिवार्य है पर यहां ब्रोसर में दिखाकर भी किसी भी घर व पूरे परिसर में कही भी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नही लगायी गयी है। भविष्य में वाटर लेबल की समस्या को देखते हुए सभी घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगायी जाय।
6. गार्डन और क्लब हाउस के बाहर लगे पेवर ब्लाक लगााने का कार्य गुणवत्ताविहीन है
7. जो कुछ दिनों में ही कई जगह से धंसने लगे हैं। इनकी मरम्मत करायी जाय।
तीसरे नंबर गेट को ठेकेदार द्वारा 24 घंटे ठेकेदार द्वारा खोल दिया जाता है जिससे मवेशियों और बाहरी लोंगों के प्रवेश से कालोनीवासी त्रस्त हैं। इसे बंद रखने हेतु निर्देशित किया जाय।
8. सोसाइटी के ज्ञापनों को बोर्ड द्वरा गंभीरता से नही लिया जाता जो कि केताओं के साथ घोर अन्याय है। समस्याओं को लेकर कालोनीवासी विधायक, सांसद से मुख्यमंत्री तक ज्ञापन दे चुके हैं पर कही सुनवाई नही हो रही है। विगत 23 मई को कालोनीवासी बोर्ड के अध्यक्ष से भेंट किए थे तब उन्होंने 15 दिवस के भीतर निराकरण का आश्वासन दिया था किन्तु आज 4 माह बाद भी समस्याएं यथावत हैं।
अतः उरोक्त समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए शीघ्र निराकरण करने का निवेदन है। यदि समस्याओं का शीघ्र किया निराकरण नहीं किया गया तो कालोनीवासी बोर्ड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी बोर्ड की होगी।
